कानपुर, कोरोना भयंकर बीमारी जो मनुष्य के प्राणों की प्यासी बनी हुई है सरकार जनता को इस बीमारी से बचाव के लिए हर प्रकार के ठोस कदम उठा रही है लेकिन इन सब से बड़ी जिम्मेदारी है जिसके बिना इंसान जीवित नहीं रह सकता। कुछ ऐसा ही नजारा जाजमऊ लततू पुरवा मस्जिद के पास देखने को मिला जहां पर भूखे प्यासे लोग खाद्य सामग्री के लिए परेशान नजर आए समाज में हर वर्ग के लोग रहते हैं लेकिन कुछ ऐसे निचले तबके के लोग जो रोज कमाने खाने वाले हैं लॉक डाउन के चलते अपनी पेट की आग को बुझाने के लिए दरबदर भटक रहे लेकिन एक कहावत है कि ईश्वर भूखा उठाता है लेकिन भूखा सुलाता नहीं राजनीतिक पार्टियों ने गरीबों के हित के लिए राशन सामग्री वितरण करने का कार्य कर दिया है जानकारी के अनुसार पीस पार्टी के जिला अध्यक्ष मोइनुद्दीन उर्फ मेनू अपने निजी कार्यालय से 200 व्यक्तियों को प्रतिदिन आटा दाल चावल आलू प्याज वितरण किया जा रहा है मोइनुद्दीन उर्फ मेनू ने कहा कि कोरोना जैसी बीमारी से पूरे देश में लोगों के अंदर भय व्याप्त आगे बताया कि समाज में गरीब तो पहले ही से परेशान था लेकिन लाख डाउन हो जाने की वजह से गरीब ठेले वाले, रिक्शे वाले रोज कमाते खाते हैं ऐसी स्थिति में गरीब असहाय लोगों की मदद की जा रही है देश के प्रधानमंत्री ने जनता को इस बीमारी से बचाव के लिए लॉक डाउन किया है जिस कार्य की सराहना करता हूं लेकिन सरकार की तमाम योजनाएं गरीबों को लिए योजनाएं प्रारंभ की हैं लेकिन गरीबों तक पहुंच नहीं रही।जिस पर सरकार को विचार करना चाहिए। सामग्री वितरण में हाजी मोइनुद्दीन शाकिर अली उस्मानी मकसूद रियाज अहमद मौजूद रहे।
सबसे बड़ा दान अन्न का दान