पुलिस ने दिखाया मानवीय चेहरा, घर-घर पहुंचा रही सब्जी व राशन

- डायल 112 की जानकारी पर गरीब परिवार को दी गयी खाद्य सामग्री

कानपुर । कोरोना वायरस की महामारी को रोकने के लिए जारी हुए लॉकडाउन में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा लोगों खाद्य सामग्री व सब्जी को लेकर परेशानी होती है। ऐसे में बिठूर पुलिस ने मानवीय चेहरा दिखाते हुए घर-घर सब्जी व राशन पहुंचा रही है। इसी तरह कल्याणपुर पुलिस ने डायल 112 की सूचना पर एक गरीब परिवार को खाद्य सामग्री उपलब्ध करायी। पुलिस के इस मानवता भरे कार्य को लेकर हर जगह सराहना की जा रही है।
कोरोना वायरस से निपटने के लिए जनपद में जारी लॉकडाउन से जहां लोग निर्धारित समय के बाद घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे है तो वहीं पुलिस भी सख्ती कर रही है। पुलिस की सख्ती से लोगों में डर है और पुलिस को कोस भी रहे हैं पर आम जनमानस के लिए ही पुलिस ऐसा कर रही है। खाद्य सामग्री व सब्जी आदि की समस्याओं को देखते हुए बिठूर थानाध्यक्ष कौशलेन्द्र प्रताप सिंह ने मानवीय चेहरा दिखाते हुए घर-घर सब्जी व राशन भेजने के लिए पुलिस टीम को लगा दिया। घरों पर सब्जी व खाद्य सामग्री पाकर लोग खुश हैं और पुलिस की सराहना कर रहे हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस महामारी में सभी का कर्तव्य है कि एक-दूसरे की हर संभव मदद की जाये और कोरोना वायरस का खात्मा करने के लिए लॉकडाउन का भी सहयोग किया जाये। बताया कि थानाक्षेत्र में किसी को भी किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा और कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है। इसी तरह कल्याणपुर पुलिस को डायल 112 में सूचना मिली कि रावतपुर गांव में एक परिवार भूखा है और उसके यहां राशन नहीं है। सूचना पर रावतपुर गांव चौकी इंचार्ज पंकज मिश्रा तत्काल मौके पर पहुंचे और घर की माली हालत देख परिवार के मुखिया को चौके बुलाया। चौकी इंचार्ज ने परिवार को खाद्य सामग्री तत्काल उपलब्ध करायी और क्षेत्र के लोगों से भी कहा कि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे। पुलिस हर संभव मदद के लिए अग्रसर है।