कानपुर देहात 2 मार्च 2020
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के दिशा निर्देशों व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर देहात के जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष यशवन्त कुमार मिश्र के मार्गदर्शन में रविवार को पूर्वान्ह 10 बजे से दीवानी न्यायालय के एडीआर/मध्यस्थ्ता केन्द्र में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव साक्षी गर्ग ने बताया कि इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में कार्यरत सभी अधिवक्ताओं को लीगल सर्विस एट प्री-अरेस्ट एण्ड अरेस्ट स्टेज के विषय पर विधि के सुसंगत प्रावधानों की जानकारी प्रदान की गयी। प्रशिक्षण में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट प्रथम कमलकान्त गुप्ता एवं नामिका अधिवक्ता वीरेन्द्र सिंह पाल, पुष्पेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, जय प्रकाश, अविनाश सचान, मंजुलता गुप्ता एवं ज्योति सिंह एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
पैनल अधिवक्ता प्रशिक्षण का हुआ आयोजन