- निर्भया के हत्यारों की फांसी टलने से नाराज है कानपुर की छात्राएं
- सामूहिक रुप से कैंडिल जलाकर निर्भया को दी गयी श्रद्धांजलि
कानपुर । देश के चर्चित व जघन्य कांड निर्भया के हत्यारोपियों की एक बार फिर फांसी टल गयी, जिससे देश भर के लोगों में गुस्से का उबाल है। इसी क्रम में कानपुर की छात्राएं भी आक्रोशित हैं और सजा टलने की खबर पर छात्राओं ने हत्यारोपियों के पोस्टरों पर गुस्से का इजहार किया। छात्राओं ने हत्यारोपियों के पोस्टरों पर जमकर जूते चलाये और सिस्टम को कोसा।
निर्भया केस के आरोपियों को एक बार फिर से फांसी की सजा से राहत मिल गई। जिसको लेकर देशभर में लोगों के बीच में आक्रोश व्याप्त होता हुआ नजर आ रहा है। जिसकी एक झलक कानपुर के रतनलाल नगर में स्थित राधा कृष्णा मेमोरियल स्कूल में देखने को मिली। जहां पर निर्भया को श्रद्धांजलि देते हुए छात्र-छात्राओं ने निर्भया कांड के दोषियों के पोस्टर पर जमकर जूतों से पिटाई की और अपना आक्रोश प्रकट किया। तो वहीं निर्भया को न्याय दिलाने के लिए छात्राओं ने न्यायालय और सरकार से आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी पर लटकाने की मांग की। जिस तरह से निर्भया के दोषियों को बार-बार फांसी की सजा टल रही है उससे लोगों का भी गुस्सा फूट रहा है। इसका एक उदाहरण आज कानपुर में देखने को भी मिल रहा है। वहीं छात्र-छात्राओं का कहना है कि जब इनके ऊपर दोष सिद्ध हो चुका है तो ऐसे में बार-बार फांसी की सजा को टालने पर लोगों को ठेस पहुंचती है। छात्रा अदिति और दिव्यांशी सिंह ने कहा कि हमारे देश का सिस्टम बहुत लचर है और इसी के चलते दोष सिद्ध होने के बाद भी निर्भया के हत्यारों को फांसी नहीं मिल पा रही है। हालांकि इस दौरान कोर्ट के निर्णय पर छात्राओं ने कुछ नहीं कहा पर जिस प्रकार उनमें गुस्से का उबाल था उसको महसूस किया जा सकता था कि कोर्ट से भी वह नाखुश हैं। इस दौरान निर्भया के हत्यारों को गोली मारो, गोली मारो के नारे भी लगाये गये और निर्भया को श्रद्धांजलि देने के लिए एक चौराहे पर सामूहिक कैंडिल जलायी गयी।