नमाजियों से खासतौर पर अपील की नमाज अपने घरों में अदा करें : शहर काजी

कानपुर । कोरोना वायरस की रोकथाम और सावधानियां बरतने साथ ही सोशल डिस्टेंस बनाए रखने का उद्देश्य लेकर मस्जिदों में भी अब होने वाली जुमे की नमाज के मद्देनजर शहर काजी और मौलवियों के निर्देशानुसार यह अपील की गई है कि नमाज अदा के लिए नमाजी एक जगह पर एकजुट ना होकर अपने घरों पर ही नमाज अदा करें। क्योंकि सबसे पहले हम सब की सुरक्षा है जिस तरीके से देश भर में यह महामारी फैली हुई है और शासन प्रशासन लगातार लोगों को जागरूक भी कर रहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें । इसी के मद्देनजर मस्जिदों के इमाम और शहर काजी ने खुद भी शहरवासियों और नमाजियों से खासतौर पर अपील की है कि नमाज को अपने घरों पर ही अदा करें एक जगह पर भीड़ एकजुट ना हो सके। बेकनगंज स्थित यतीमखाने मस्जिद पर भी सोशल डिस्टेंसिङ्ग का असर दिखाई पड़ रहा है जहां पर एक समय जुमे के दिन नमाजियों की लाखों की भीड़ उमड़ती है वहीं आज सन्नाटा पसरा हुआ है यानी यह कहा जा सकता है कि लोग इस महामारी की रोकथाम को लेकर लोग कहीं ना कहीं जागरूक है एस्टन के सदस्य ने जानकारी देते हुए बताया कि बेकनगंज क्षेत्र में स्थित मस्जिद में आज जुमे की नमाज होने वाली थी जहां पर अब केवल इमाम और उनके साथ दो या तीन लोग ही मस्जिद में नमाज अदा करेंगे। बाकी सभी नमाजी अपने-अपने घरों की नमाज अदा करने के निर्देश दिए गए हैं और लोग उसका पालन करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।