कन्नौज। मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा दिये गए निर्देशों के क्रम में जनपद के समस्त 31 प्रा0स्वा0 केन्द्रों एवं 3 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया गया। विशेष रूप से आज प्रा०स्वा०के० मानीमऊ में श्री कैलाश राजपूत जी माननीय विधायक तिर्वा एवं जिलाधिकारी महोदय ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी की उपस्थिति में फीता काट कर मेला एवं संचारी रोग नियंत्रण माह का शुभारंभ किया इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी व अन्य चिकित्सा अधिकारी/कर्मी मौजूद रहे ।
आरोग्य स्वास्थ्य मेलों में आने वाले रोगियों की निःशुल्क जाँच, इलाज, बच्चों एव गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण, परिवार कल्याण सेवायें आदि सेवाएं प्रदान की गई।
आरोग्य स्वास्थ्य मेले में आज कुल 4270 मरीजों को लाभान्वित किया गया तथा आयुष्मान भारत योजना के तहत 891 गोल्डन कार्ड बनाकर वितरित किये गए।
प्रत्येक केंद्र पर 4 चिकित्सको के अतिरिक्त अन्य पैरामेडिकल कर्मी उपस्थित रहे।
सी0एच0ओ0 द्वारा मेलों में 30 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों की स्क्रिनिगं की गयी तथा मेलों में आई0सी0डी0एस0 विभाग द्वारा सेवाएं प्रदान की गई ।