उन्नाव 26 मार्च । उन्नाव के मशहूर तालुकेदार, नगर पालिका परिषद उन्नाव के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चौधरी सैय्यद आलिम हुसैन जैदी का आज जुमेरात की सुबह 5 बजे निधन हो गया ।
वो काफी समय से बीमार चल रहे थे ।
निधन की खबर सुनते ही उनके चाहने वाले उनके आवास चौधराना मे दुख व्यक्त करने के लिये लोग पहुँचने लगे ।
कर्बला तालिब सरांय मे ग़मज़दा माहौल मे सुर्पुदे खाक किये गये
पूर्व अध्यक्ष के निधन पर रेलवे के रिटायर्ड अफसर हसन असकरी ज़ैदी, काग्रेंस जिला अध्यक्ष सुभाष सिंह, नेता जगंबहादुर सिंह, रसूलाबाद चेयरमैन नईम उद्दीन अंसारी, जिला दैनिक यात्रीं सघं के जिला अध्यक्ष मुर्तजा हैदर रिजवी, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के ज़िला नेता जियाउद्दीन सिद्दीकी एडवोकेट, सपा नेता उज़ैर अहमद, अफज़ाल अहमद, उसमान अहमद एडवोकेट, मिस्बाह फारूक़ी,ए आर ख़ान नदीम हैदर एडवोकेट, मुजतबा हैदर रिज़वी एडवोकेट, और अनेक राजनैतिक, समाजिक आदि लोगो ने अल्लन भाई के निधन पर दुख व्यक्त किया।
गौरतलब है कि अल्लन भाई लगभग 85 साल के थे वो नगर पालिका अध्यक्ष दो बार रहे सन 1988 से 1993 तक दूसरी बार सन 2000 से 2005 तक रहे।
उनके दो पुत्र और एक पुत्री है ।