मुख्यमंत्री की प्रेरणा से 31 मार्च तक चलेगा विशेष स्वच्छता अभियान : जिलाधिकारी
- महापौर व जिलाधिकारी ने दिखाई मोटरसाईकिल फागिंग वाहनों को हरी झण्डी

कानपुर । मौसम के बदलाव होते ही तमाम प्रकार के संचारी रोग अपना प्रभाव छोड़ने लगते हैं। संचारी रोगों को नियंत्रण के लिए नगर निगम व प्रशासन ने तैयारी कर ली है। रविवार को जनपद के सभी क्षेत्रों में सचांरी रोग नियंत्रण हेतु लोगों को बीमारियों व स्वच्छता के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से नगर निगम से 17 गाड़ी तथा 42 मोटर साइकिल फागिंग वाहनों को हरी झंडी दिखाकर महापौर प्रमिला पाण्डेय व जिलाधिकारी डा. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने रवाना किया। जिलाधिकारी ने कहा कि यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से एक मार्च से विशेष स्वच्छता अभियान की शुरुआत हुई है जो 31 मार्च तक चलेगा।

इस दौरान महापौर ने कहा कि नगर के सभी 110 वार्डों में लोगों को बीमारियों से दूर रखने व साफ सफाई रखने की अपील की गयी है। इसके साथ ही कहा गया कि बीमार होने पर डाक्टर की सलाह से ही दवा लें। जिलाधिकारी डा. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने कहा कि यह अभियान मुख्यमंत्री की प्रेरणा से एक मार्च से 31 मार्च तक चलाया जायेगा। जनपद में कैंपां के माध्यम से लोगों को उनके सेहत के प्रति जागरुक करते हुए जागरूक किया जायेगा। कहा इस अभियान के तहत पूरे जनपद में फागिंग एवं एंटी लार्वा छिड़काव, दिमागी बुखार अन्य गंभीर बीमारियों से बचाव, लोगों को मच्छरों से बचाव, संक्रामक रोगों से बचाव को विस्तार से बताया जायेगा। महापौर ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शपथ भी दिलाई। शपथ में कहा गया कि मैं न मच्छर जनक स्थितियां पैदा करुंगा और न किसी को करने दूंगा, घर के बाहर जलभराव को समाप्त करुंगा, अपने मोहल्ले, गांव स्कूल व कार्यालय से मच्छर जनक स्थितियों को समाप्त करुंगा। कोई बच्चा बुखार से पीड़ित है तो उसके परिवार को तुरंत इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाने क लिए प्रेरित करुंगा। मैं आज जो शपथ ले रहा हूं उसका पालन करुंगा और लोगों को भी प्रेरित करुंगा। मुझे मालूम है कि मच्छर जनक स्थितियों की समाप्ति एवं साफ सफाई हेतु बढ़ाया गया मेरा कदम पूरे भारत देश को संचारी रोगों से मुक्त बनाने में मदद करेगा। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अशोक कुमार शुक्ला तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहें।