कानपुर, आदर्श माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री कुलदीप यादव ने जिला विद्यालय निरीक्षक कानपुर नगर सतीश तिवारी से फोन द्वारा कोरोन से फैलने वाली महामारी को दृष्टिगतरखते हुए वार्ता की, वार्ता के अनुक्रम में यादव ने जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय से मांग की कि वित्तविहीन माध्यमिक संस्थाओं में पढ़ा रहे शिक्षकों को अभिलंब उनको दिए जाने वाले मानदेय का भुगतान करने के लिए प्रबंधकों को निर्देशित करने की कृपा करें क्योंकि बहुत ऐसे विद्यालय हैं जहां के प्रबंधकों द्वारा अनावश्यक रूप से विद्यालय बंद होने का कारण बताते हुए ना तो उनको मानदेय देंगे बल्कि उनका उत्पीड़न और परेशान ज्यादा करेंगे जिस पर जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय ने श्री यादव को आश्वस्त करते हुए कहा किया कि शिक्षा निदेशक महोदय से प्राप्त निर्देशों के अनुक्रम में तथा आप द्वारा उठाएगी समस्या को दृष्टिगत रखते हुए वित्तविहीन विद्यालयों के प्रबंधकों को स्पष्ट पत्र आज ही निर्गत कर दिया जाएगा जिसमें अध्यापक स्कूल आया हो या ना आया हो उनको उनके द्वारा जो वेतन या मानदेय दिया जाता है उसका भुगतान उनके खातों पर अविलंब कर दिया जाए यादव ने जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय से विषय विशेषज्ञ शिक्षकों के मानदेय की ग्रांट को मंगवाने के लिए भी निवेदन किया तथा विद्यालयों को एक पत्र जारी करने का आग्रह किया कि जहां-जहां विषय विशेषज्ञ कार्यरत थे उन विद्यालयों से उनका पिछला बकाया मानदेय की सूचना जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में मार्च माह के नियमित वेतन के साथ ले आए इस पर भी जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय ने यादव को आश्वस्त किया ।
मानदेय का भुगतान करने के लिए प्रबंधकों को निर्देशित करें :कुलदीप यादव