लॉकडाउन में सोशल मीडिया बना हथियार, कोरोना की दी जा रही जानकारी

- जनपद में सख्ती से कराया जा रहा लॉकडाउन, बंद रहा बाजार
कानपुर । चीन के वुआन शहर से चला जानलेवा कोराना वायरस इन दिनों वैश्विक महामारी बन चुका है। इस महामारी को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 21 दिनों का पूरा देश में लॉकडाउन कर दिया है। लॉकडाउन का कानपुर जनपद में जहां व्यापाकर असर देखने को मिल रहा है तो वहीं लोग भी सोशल मीडिया के जरिये एक दूसरे को कोरोना वायरस से निपटने के लिए जानकारी दे रहे हैं।
कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशवासियों से की अपील यानी 21 दिनों के लॉकडाउन का यहां पर व्यापक असर देखने को मिल रहा है। सुबह से ही सडकों पर कर्फ्यू जैसा माहौल है। दवा, सब्जी, किराना और दूध आदि की इक्का-दुक्का दुकानों के अलावा सारी दुकानें बंद है। वहीं लाक डाउन का कडाई से अनुपालन कराने के लिए सभी प्रमुख चौराहों पर सुरक्षा बलों की तैनाती है। इसके अलावा घर बैठे लोग जहां सोशल मीडिया के जरिये अपना समय व्यतीत कर रहे हैं तो वहीं सोशल मीडिया के जरिये कोरोना वायरस से बचाव के लिए एक-दूसरे को जानकारी दी जा रही है। लोग अपील भरे मैसेज भेज रहे हैं कि इस महामारी में देश के प्रधानमंत्री की अपील का समर्थन किया जाये और अपने को सुरक्षित रखा जाये। इसके साथ ही स्वच्छता और मॉस्क और सेनीटाइजर के प्रयोग की भी जानकारी दी जा रही है। लोग यह भी जानकारी दे रहे हैं इस समय अपने घरों पर बुजुर्गों और बच्चों का विशेष ख्याल रखें और किसी को भी अनावश्यक घरों से बाहर न निकलने की अपील की जा रही है। बच्चों और बुजुर्गों को हर घंटे सेनेटाइजर से हांथ धुलने सहित तमाम बातों का जिक्र किया जा रहा है। वहीं जिलाधिकारी डा. ब्रह्मदेव तिवारी और एसएसपी अनंत देव भारी फोर्स के साथ भ्रमण शील रहकर सरकार के लॉकडाउन के नियमों का कडाई के साथ अनुपालन कराने में जुटे हुए हैं।