कानपुर । जनता कर्फ्यू के बाद कानपुर जनपद को लॉक डॉउन किया गया है। लॉक डॉउन के अगले दिन सोमवार को परचून की दुकानों और सब्जी बाजारों में सुबह से ही खरीदारों की भीड़ लग गई। लोग एक साथ कई दिनों का घर का सामान लेते नजर आए।
कोरोना वायरस से बचाव के लिए देश के प्रधानमंत्री ने रविवार को जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था। इस कर्फ्यू में लोगों ने भरपूर साथ दिया और लोग घरों में रहकर ही इस कर्फ्यू का समर्थन करते नजर आए। पूरे देश मे सभी दुकानें बंद रहीं। यहां तक परचून की दुकानदारों ने भी इस कर्फ्यू का पूरी तरह समर्थन अपनी-अपनी दुकानों को बंद कर परिवार के साथ समय बिताया।
प्रदेश के मुख्यमंत्री ने रविवार को देर शाम प्रदेश के 15 जिलों को लॉकडाउन करने का आदेश दिया, जिसमें कानपुर भी शामिल है। जिसको लेकर सोमवार की सुबह से ही परचून की कुछ दुकानें खुली तो लोग घर से निकल कर दुकानों में पहुंचकर खरीदारी शुरु कर दी। सुबह से ही दुकानों में भीड़ देखने को मिली और लोग दुकानों से राशन का कई दिनों का सामान लेते दिखे। लोगों को अंदेशा है कि कहीं यह लॉकडाउन का समय कही और आगे ना बढ़ जाये। इसको लेकर लोगों ने कई दिनों का राशन अपने घरों में इकट्ठा कर लिया। इसी के साथ सब्जी बाजार में भी लोगों की भीड़ साफ तौर पर देखने को मिली।
लॉक डॉउन के बीच परचून और सब्जी की दुकानों में खरीदारों की लगी भीड़