जनता से घरों में रहकर लॉन डाउन में सयंम बरतने की अपील
कानपुर । दुनिया भर मे फैले कोरोना महामारी के चलते केंद्र और प्रदेश सरकार सख्त कदम उठा रही हैं। इसकी विभीषिका से निपटने के लिए सरकार से लेकर अफसर दिन—रात प्रयासरत है। इसी कड़ी में कानपुर परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) मोहित अग्रवाल ने एक बड़ी जिम्मेदारी व जान जोखिम डालकर जनता की सुरक्षा को लेकर सड़कों पर जमे पुलिसकर्मियों को पाठशाला लगाई। उन्होंने कोरोना से बचाव को लेकर ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों को ज्ञान दिया।
दरअसल आईजी कानपुर परिक्षेत्र मोहित अग्रवाल कोरोना से निपटने की स्थिति का जायजा लेने के लिए आज शहर की सड़कों पर निकले। जनपद के मुख्य चौराहे का जायजा लेेते हुए बड़ा चौराहे पर पहुंचे। यहां पर आईजी ने मौजूद पुलिसकर्मियों को पाठशाला शुरु की। उन्होंने पुलिस कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने खुद को भी इस वायरस के प्रकोप से सुरक्षित रखने के तरीके उन्हें समझाए। साथ ही उन्होंने आम जनता से कैसे पेश आना है यह भी बताया।
आईजी कानपुर रेंज मोहित अग्रवाल ने बताया कि, लॉक डाउन के समय जो लोग अनावश्यक तरीके से घरों से बाहर निकलकर सड़कों व सार्वजनिक स्थानों पर घूमते हुए पाए जा रहे हैं, पुलिस द्वारा उन्हें वापस किया जा रहा है। लेकिन पुलिस द्वारा किसी के साथ भी मारपीट या बल प्रयोग नहीं किया जाएगा। लोगों को समझा—बुझाकर वापस किया जा रहा है। इसके बाद भी यदि लोग नहीं मानते हैं तो उनके ऊपर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने बताया कि पुलिस आपकी मित्र है। इस समस्या को टालने में पुलिस कर्मियों का साथ दें और सयंम बरतें। पुलिस आपकी मित्र है। ऐसा कोई भी रवैया न अपनाए ताकि पुलिस को आप पर कार्यवाही करनी पड़ी।
लॉक डाउन परखने सड़कों पर निकले आईजी ने पुलिस कर्मियों की लगाई पाठशाला