कानपुर, आदर्श लोक दल के प्रदेश अध्यक्ष शाकिर अली उस्मानी ने आज अपने बयान मे कहा कि सरकार एवं कानपुर के जिलाधिकारी से मांग की है कि पूर्वांचल के लाखों मजदूर दादा नगर कल्याणपुर नौघड़ा नयागंज चौबेपुर जाजमऊ की टेनरियो के साथ-साथ दैनिक मजदूर काम करते हैं जो अपने अपने घरो को वापस जाना चाहते हैं उनको खाने की व्यवस्था सरकार को करनी चाहिए 22 को जनता कर्फ्यू के बाद मजदूरों के पास काम नहीं है जिसके चलते लाखों मजदूर भुखमरी के शिकार हो गए रहे हैं उस्मानी ने आगे कहा कि लॉक डाउन के दौरान पुलिस द्वारा जो धनात्मक एवं अभद्रता कर रही है उसे रोका जाए लॉक डाउन में जनता जो सहयोग दे रही है प्रदेश की जनता बधाई की पात्र है कोरोना से बचाव के लिए सरकार के हर कदम के साथ आदर्श लोकदल समर्थन करती है।
लॉक डाउन के चलते लाखों मजदूरों को घर जाने की व्यवस्था जिला प्रशासन करें