लखनऊ में मौजूदा तो कानपुर में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कनिका की पार्टी हुए थे शामिल

-जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान, पार्टी में आये लोगों की जुटाई जा रही जानकारी


कानपुर । मशहूर बालीवुड गायिका कनिका कपूर के लखनऊ में कोरोना वायरस से ग्रसित होने की खबर से कानपुर तक तहलका मच गया है। हो भी क्यों न, यहां पर अपने मामा के घर कनिका आई थी और गृह प्रवेश के कार्यक्रम में हुई पार्टी में करीब 100 लोग शामिल हुए थे। इनमें बसपा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री अनंत कुमार उर्फ अंटू मिश्रा भी थे। वहीं लखनऊ में हुई पार्टी में मौजूदा स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह भी शामिल थे। कानपुर में कनिका की पार्टी की खबर जैसे ही जिलाधिकारी को लगी तो उन्होंने फौरन स्वास्थ्य विभाग की टीम को कनिका के मामा विपुल टंडन के घर भेज दिया। टीम ने वहां पर मौजूद लोगों को अपनी निगरानी में लेते हुए उनका आइसोलेशन कर रही है। इसके साथ ही पार्टी में मौजूद सभी लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है।
गायिका सिंगर कनिका कपूर बीते दिनों लंदन से लखनऊ पहुंची थी और कई कार्यक्रमों में भाग लिया था। शुक्रवार को कनिका कोरोना वायरस से ग्रसित हो गयी। कनिका के कोरोना वायरस से ग्रसित होने की खबर से उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में तहलका मच गया। बताया जा रहा है कि कनिका लखनऊ में कई कार्यक्रमों में शामिल हुई थी और प्रदेश व देश के राजनीति से लेकर कई क्षेत्रों के प्रतिष्ठित लोग शामिल हुए थे। कनिका के कोरोना से ग्रसित होने की खबर जैसे ही उनके रिश्तेदार कानपुर में रहने वाले मामा विपुल टंडन को मिली तो वह परेशान हो गये और परिजनों को जानकारी दी।
बताते चलें कि कनिका कपूर लखनऊ में हुए कार्यक्रमों से पहले 13 मार्च को कानपुर पहुंची थी और अपने मामा विपुल टंडन के नवाबगंज के विष्णुपुरी स्थित कल्पना टावर अपार्टमेंट के फ्लैट नम्बर 902 में रुकी थी। कनिका के रिश्तेदार संजय टंडन ने बताया कि कनिका 13 को आयी थी और 14 को यहां से गयी थी। कनिका गृह प्रवेश कार्यक्रम में भाग लेने आयी थी। इस दौरान वह बड़ी संख्या में अपने रिश्तेदारों और उस कार्यक्रम में शामिल हुए 100 से ज्यादा शहरियों के संपर्क में रहीं। जानकारी के अनुसार कनिका लंदन से लौटते वक्त एयरपोर्ट पर बिना जांच कराए भाग निकली थीं। अब कनिका के संपर्क में आए कनपुरियों में कोरोना को लेकर दहशत बनी हुई है। गृह प्रवेश कार्यक्रम में शहर के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अनंत कुमार उर्फ अंटू मिश्रा समेत तमाम बड़े उद्योगपति, व्यापारी, एकाउंटेट, अफसरों आदि के शामिल होने की बात कही जा रही है।
गौरतलब है कि, कोराना वायरस का संक्रमण बहुत तेजी से फैलता है और इसी को देखते हुए कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोग व उनसे जुड़े लोग परेशान हैं।
जिम्मेदारों का कहना
जिलाधिकारी डा. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि विष्णुपुरी क्षेत्र में चिकित्सा विभाग की टीम भेज दी है। कनिका कपूर से मिलने वालों में जितने भी लोग शामिल हैं उन सभी की जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं। यदि इनमें से किसी को भी कोरोना संदिग्ध पाया जाता है तो उस क्षेत्र के लोगों पर भी कड़ी निगरानी रखी जाएगी। फिलहाल चिकित्सकों की टीम बेहतर काम कर रही है और किसी को घबराने की जरुरत नहीं है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि चिकित्सकों की टीम गयी है और वहां पर अभी आठ लोग ही मिल सके हैं जिनका आइसोलेशन किया जा रहा है। जल्द ही कनिका से संपर्क में आये सभी लोगों का आइसोलेशन किया जाएगा और चिकित्सकों की निगरानी में सभी को रखा जाएगा।