कोरोना वायरस से बचाव के लिए इण्डेन गैस एजेन्सी ने शुरू की पहल

डिलीवरी मैनों को मास्क बांट उपभोक्ताओं को जागरूक करने का दिया संदेश



डिलीवरी मैनों को मास्क व पम्पलेट वितरित करते प्रबन्धक बाबूलाल।  


फतेहपुर। पड़ोसी देश चीन के वुहान शहर से निकला कोरोना वायरस धीरे-धीरे कई देशों में पैर पसार चुका है। भारत में भी इसके कई मरीज अब तक सामने आ चुके हैं। हालाकि अभी जनपद में इसका एक भी मरीज सामने नहीं आया है। लेकिन सतर्कता की दृष्टि से जिला प्रशासन बेहद गम्भीर दिख रहा है। उधर कोरोना वायरस से बचाव हेतु स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ-साथ प्राइवेट संस्थान भी आगे आ रहे हैं। जिसके क्रम में बुधवार को इण्डेन गैस एजेन्सी ने एक पहल शुरू की है। जिसके तहत प्रबन्धक ने डिलीवरीमैनों को मास्क वितरित करते हुए पम्पलेट देकर उपभोक्ताओं को इस बीमारी के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया। 
शहर के शादीपुर स्थित इण्डेन गैस एजेन्सी के प्रबन्धक बाबूलाल ने कोरोना वायरस को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से सभी डिलीवरी मैनों को मास्क का वितरण किया। इसके अलावा उन्होने सभी को पम्पलेट भी वितरित किये। सभी डिलीवरी मैनों ने पम्पलेट को वर्दी में लगाने का काम किया। जिससे जिस रास्ते से वह गुजरें तो अन्य लोग भी इस गम्भीर बीमारी के प्रति जागरूक हो सकें। इसके अलावा यह डिलीवरी मैन गैस की होम डिलेवरी करते समय उपभोक्ताओं को कोरोना के प्रति जागरूक करने का काम करेंगे। प्रबन्धक ने कहा कि कोरोना एक नई बीमारी है जो पड़ोसी मुल्क चीन से फैल रही है। कहा कि अन्य देशों में भी इसका प्रभाव दिख रहा है। यह एक फ्लू जैसी बीमारी है जिसके लक्षण खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ है। उन्होने सभी डिलीवरी मैनों से कहा कि वह गैस सिलेण्डर का वितरण करते समय उपभोक्ताओं को कोरोना वायरस की सही जानकारी उपलब्ध करायें। जिससे लोग भ्रमित न हों और गलत अफवाहों के चक्कर में न पड़े। इस बीमारी से बचने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद आवश्यक है। जागरूकता से ही इस बीमारी से बचा जा सकता है। इस मौके पर शिवकरन, वीरेन्द्र, शिवमूर्ति, योगेश, धर्मेन्द्र आदि मौजूद रहे।