कोरोना वायरस के कहर ने उत्तर प्रदेश सरकार को पान मसाला, गुटखा पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए बाध्य किया..... योग गुरु ज्योति बाबा 

 

कानपुर , मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश जनप्रिय योगी आदित्यनाथ जी को कोरोनावायरस को समाप्त करने हेतु पान मसाला, गुटखा पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए कोटि कोटि बधाई ,उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वधान में नशा हटाओ हरियाली लाओ कोरोनावायरस मिटाओ अभियान के तहत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संस्था के 30 वर्षों पुरानी पान मसाला गुटखा प्रतिबंध लगाने की मांग को पूर्ण करने के लिए नशा मुक्त युवा भारत के स्वास्थ सैनिकों ने मिठाई वितरण के बाद एकल संबोधन में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त युवा भारत अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही । ज्योति बाबा ने आगे कहा कि जब दुनिया के हजारों कैंसर विशेषज्ञों के साथ लाखों नशा मुक्त प्रेमियों ने स्वास्थ्य के लिए हानिकारक गुटखा, पान मसाला पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग लगातार की थी , तब प्रतिबंध नहीं लगाया गया ,लेकिन जब प्रकृति ने अपना वैश्विक महामारी का आक्रोशित रूप दिखाया और स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कहा कि गुटखा ,पान मसाला पर प्रतिबंध ना लगाया तो कोरोनावायरस ज्यादा तेजी से फैल सकता है इसीलिए उत्तर प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए माननीय योगी जी ने पान मसाला, गुटखा के वितरण उत्पादन और बेचने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाकर देश हित में मोदी जी के जो फिट है वह हिट है के संकल्पों को साकार करने हेतु स्वागतपूर्ण कार्य किया है ,जिसके लिए योग गुरु ज्योति बाबा ने मिठाई वितरण कर सोशल डिस्टेंसिंग के तहत खुशियां बांटी । एक अध्ययन रिपोर्ट में आया था कि एक पान मसाला, गुटखा सेवनकर्ता यदि टी बी  का मरीज हो जाता है तो अपने जीवन काल में 20 नए टी बी रोगियों को जन्म देता है परिणाम स्वरूप कानपुर को डब्ल्यूएचओ ने टी.बी ,लंग ,कैंसर के रोगियों का  कहा था और इसीलिए करोना संक्रमित पान मसाला ,गुटका खाने वाला इधर-उधर थूक कर लाखों लोगों को संक्रमित कर महामारी पैदा कर सकता है । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी से अनुरोध है कि इसे करोना कहर तक ही पान मसाला प्रतिबंधित न किया जाए ,बल्कि सदा सदा के लिए उत्तर प्रदेश के बच्चों को कैंसर के मुख्  में जाने व बेटियों को बचाने के लिए प्रतिबंधित रखा जाए ।

 नशा मुक्त युवा भारत अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने विशेष रूप से कहा कि कोरोना कहर से जंग जीतने के बाद माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी का भव्य सार्वजनिक सम्मान किया जाएगा । 

पान मसाला गुटखा पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए जाने की खुशी व्यक्त करने वाले अन्य नशा मुक्त युवा भारत अभियान के प्रमुख सिपाही सर्वश्री  दिवाकर मिश्रा,निखिलेश चौरसिया ,महंत राम अवतार दास ,राकेश चौरसिया ,दीप कुमार मिश्रा सीए ,उमेश शुक्ला, दिलीप सैनी विकास गौड़ एडवोकेट ,आलोक मेहरोत्रा , शिव बोधन मिश्रा,रवि शुक्ला ,अजीत खोटे, गीता पाल मानवाधिकार वादी, शीला जी डॉक्टर शारदा पांडे ,ओम द्विवेदी ,दर्पण इंडिया, रवि सिंह ,पवन कुमार अवस्थी ,मुन्नालाल इत्यादि थे ।