"कोरोना फाइट कानपुर" के संदर्भ में  नर्सिंग होम एसोसिएशन के साथ उर्सला अस्पताल  के सभागार में बैठक आहूत




कानपुर नगर। जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी ने आज "कोरोना फाइट कानपुर" के संदर्भ में  नर्सिंग होम एसोसिएशन के साथ उर्सला अस्पताल  के सभागार में बैठक आहूत की। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि  समस्त  अस्पताल में  कर्मियों की ड्रेस  घर और अस्पताल के लिए अलग-अलग हो  यह सुनिश्चित किया जाए, इसके लिए  एग्जामिन करके यह  व्यवस्था कराई जाए । उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी प्राइवेट सरकारी हॉस्पिटल के स्टाफ को पर्सनल प्रोटेक्शन किट उपलब्ध कराई जाए चावे वे अस्पताल में काम करने वाले  कर्मचारियों हो या डाक्टर व अन्य सभी को उपलब्ध   कराई जाए जिससे वह इंफैक्शन के खतरे से बचे रहे। समस्त नर्सिंग होमों में वेंटीलेटर सुविधा, कोरोन टाइम सुविधा के विषय में समस्त नर्सिंग होम से एसोसिएशन के  माध्यम से सूचना माँगी गई जिसे अभिलम्भ उपलब्ध कराएं। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त अस्पतालों में फ्लू कार्नर बनाने के निर्देश दिये है जिसके लिए नर्सिंग होम एसोसिएशन ने करोना से बचाव के लिए प्रशासन को  आश्वस्त किया है कि प्रत्येक स्थिति में वह प्रशासन के साथ है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग अपने घरों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें घरों को फिनायल से बराबर सफाई करते रहे तथा हैंड वासवा साबुन से भी लगातार हाथ धोए यदि उनके पास कोई असुविधा हो तो ब्लीचिंग पाउडर का भी प्रयोग कर सकते हैं घर की फर्श साफ रखें हैंड वॉश करने के लिए 1 लीटर पानी में 10 ग्राम ब्लीचिंग पाउडर डालकर उससे भी हाथ धो सकते हैं उन्होंने कहा  कि  सावधानी ही बचाव है सभी लोग सावधानी रखे  लोगो से हाथ न मिलाए  नमस्ते करें । कानपुर फाइट करोना  ज्यादा से ज्यादा लोग सावधानी रखे। उन्होंने मीडिया हाउस से भी अपील करते हुए कहा कि  सावधानी बरतें  सुरक्षित रहे  अस्पतालों में  कम जाएं ऑथराइज्ड पर्सन से ही  वाइट ले  इसके लिए उन्होंने  मुख्य चिकित्सा अधिकारी को नामित किया  केवल मुख्य चिकित्सा अधिकारी ही  कोरोना के संबंध में अपनी वाइट देंगे इसके लिए उन्होंने समस्त अन्य डॉक्टरों व स्टाफ को निर्देशित किया है कि वह किसी भी मीडिया पर्सन को कोई भी वाइट नहीं देंगे । उन्होंने मीडिया पर्सन से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस  भयानक  वायरल है इसके दृष्टिगत  कवरेज करते समय विशेष ध्यान रखे, हो सके तो अस्पताल जाने से बचे सूचना लेने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी से ही सम्पर्क करें ।  बैठक में उन्होंने मातृ  वंदना योजना का अनुपालन कराने के लिए सबको निर्देशित किया जिसके लिए समस्त ने अपनी सहमति प्रादन की ।उन्होंने  जन्म मृत्यु रजिस्टर के लिए सीआरएस (कामन रजिस्ट्रेशन सिस्टम ) जो लागू किया गया है इसके विषय में   बैठक में कुछ समस्या बताई गई इसके लिए सम्बन्धित अधिकारी से बात कर व्यवस्था को बेहतर कराने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि  समस्त अस्पतालों में आयुष्मान मित्र जो भी है  उनके माध्यम से समस्त नर्सिंग होमों में बोर्ड लगाया जाए कि आयुष्मान कार्ड यहां बनाया जाता है  इसके लिए समस्त आयुष्मान मित्र  आयुष्मान कार्ड बनाए जिसकी वार्ड वार सूचना मुख्य चिकित्सा अधिकारी  नर्सिंग होम एसोसिएशन को दें  ताकि लोगों को  आयुष्मान कार्ड बनवाने में आसुविधा न हो समस्त  नर्सिंग होम इस व्यवस्था हेतु अपना पूर्ण सहयोग करें । उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के दृष्टिगत  समस्त नर्सिंग होम को सुविधा दी जाए कि उन्हें जो भी रजिस्ट्रेशन ,अन्य पत्रा चार हेतु उन्हें सुविधा दी जाये ताकि उन्हें कोरोना फाइट कानपुर मुहिम में  असुविधा ना हो इस बात  का भी विशेष ध्यान दिया जाये।उन्होंने एसोसिएशन के साथ बैठक करते हुए निर्देशित किया कि राज्य सरकार का यह समाधान हो गया है कि राज्य कोविड -19 रोग के फैलाव से संकटग्रस्त है जो कि खतरनाक महामारी है और संप्राप्ति प्रवृत्त विधि के सामान्य उपलब्ध इस प्रयोजन हेतु अपर्याप्त  है: अतएव महामारी अधिनियम 1897 (अधिनियम संख्या -3 संख्या सन 1897) की धारा -2 के अधीन शक्तियों का प्रयोग करके राज्यपाल निम्नलिखित नियमावली बनाई है: जिसकी सूची संलग्नक है। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अशोक कुमार शुक्ला, नर्सिंग होम एसोसिएशन से डॉक्टर एम0 के0सरावगी समेत  अन्य संबंधित नर्सिंग  एसोसिएशन के प्रतिनिधि व संबंधित डॉक्टर उपस्थित रहे ।