- खाली कराया गया ग्रीनपार्क का हास्टल, अभ्यास में जरुरी है मास्क
कानपुर । दुनिया भर में खौफ बना कोरोना वायरस कानपुर में भी दस्तक दे दिया है और लोग भयभीत हैं। इसी के चलते प्रशासन ने स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया और ग्रीनपार्क स्टेडियम में होने वाला आज का टी 20 मैच भी रद्द कर दिया गया। अचानक मैच के रद्द होने से रिजर्व बैंक और रेलवे के अधिकारियों व कर्मचारियों में मायूसी छा गयी।
कानपुर के ऐतिहासिक ग्रीनपार्क स्टेडियम में रविवार को रेलवे व रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के बीच टी-20 मैत्री क्रिकेट मैच होना था। मैच की तैयारियां पूरी हो गयी थी और दोनों टीमों के खिलाड़ी रविवार को स्टेडियम पहुंचे। यहां पर क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी अजय कुमार सेठी ने मैच रद्द होने की जानकारी दी और जिला प्रशासन का हवाला दिया। मैच रद्द होने की जानकारी पर आयोजकों ने प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क किया और वही जवाब मिला तो खिलाड़ी निराश हो गये। रेलवे के उप स्टेशन अधीक्षक रईस अहमद जाफरी व स्टेशन अधीक्षक कार्यालय से सम्बद्ध किशन कुमार ने बताया कि यह मैत्री मैच सुबह 10 बजे से खेला जाना था। जिसमें रेलवे व आरबीआई के अफसर व कर्मी भाग लेते। मैच के बाद विजेता टीम के बेहतर खेल प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा जाना था। खास बात यह है कि यहां पर रेलवे की ओर से खेलने वाले एस.एन. मिश्रा इंटरनेशनल कोच (बाक्सिंग), शास्त्री देवी को इंदरा मैराथन क्रास कंट्री चैम्पियन, के.बी. काला को रणजी ट्रॉफी चैम्पियन, नाहर सिंह यादव (रेलवे सुरक्षा बल आरक्षी) को कुश्ती के लिए ब्रोज पुरस्कार, उपेन्द्र यादव, भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी कुलदीप यादव व आर.डी. पाल आदि को खेलों के लिए अपना योगदान दिए जाने के लिए पुरस्कृत किया जाना था। जाफरी ने बताया कि मैच रद्द होने से सभी खिलाड़ी व आयोजकों में निराशा छा गयी। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन को इस बात की जानकारी पहले दे देना चाहिये और अगली तारीख में निश्चित कर देना चाहिये। क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते प्रशासन ने ऐसा फैसला लिया है और आयोजकों को जानकारी देकर मैच को रद्द कर दिया गया है।
खाली कराया गया ग्रीनपार्क का हास्टल
कोरोना वायरस के डर की वजह से ग्रीनपार्क हॉस्टल 23 मार्च तक बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। हॉस्टल में रहने वाले सभी खिलाड़ियों से कह दिया गया है कि वे अपने-अपने घर चले जाएं। साथ ही स्थानीय खिलाड़ियों से कहा गया है कि वे मास्क लगाकर अभ्यास करने आएं। क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह निर्देश दिए गए हैं। वर्तमान समय में हॉस्टल में 15 खिलाड़ी है। इसके साथ ही ग्रीनपार्क में रोजाना बड़ी संख्या में खिलाड़ी अभ्यास करने आते हैं। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हुई बैठक में यह कहा गया है कि अभ्यास करने के लिए आने वाले खिलाड़ियों के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया जाए। खिलाड़ियों को हाथ मिलाने से मना किया गया है। सेनिटाइजर का उपयोग करने को भी कहा गया है।
कोरोना का डर : ग्रीनपार्क में रद्द हुआ आरबीआई और रेलवे का टी 20 मैच