कानपुर, कौमी एकता संविधान बचाओ संगोष्ठी का आयोजन कैंप कार्यालय छोटी पार्क में धनीराम पैंथर की अध्यक्षता में हुआ कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि हजरत मौलाना सलमान हसनी रहे। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए धनीराम पैंथर ने बताया कि संगोष्ठी का आयोजन वर्तमान में भारत में जो दलितों और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहे हैं के खिलाफ बैठक मैं सरकार के ऊपर अत्याचार विषय पर चर्चा की गई। आए हुए सभी सदस्यों ने अपने अपने विचार अपने अपने शब्दों में प्रकट किए और कहा कि हम सभी दलितों के नेता हैं लेकिन हमारे पीछे दलित समाज नहीं हैं। क्योंकि हमारे पीछे नेताओं के काफिले तो हैं जिस दिन हमारे पीछे दलित समाज खड़ा हो गया उस दिन दलितों पर अत्याचार होना बंद हो जाएंगे उसी प्रकार से अल्पसंख्यकों के साथ अल्पसंख्यक नेता तो हैं लेकिन अल्पसंख्यक समाज नहीं है जिस प्रकार से मंगता गांव में दलितों पर अत्याचार हुआ उसको सभी ने देखा और दलित नेताओं ने विरोध भी किया जिस दिन दलित समाज दलितों के उत्पीड़न के लिए खड़ा होगा उस दिन से दलितों पर उत्पीड़न होना बंद हो जाएगा।मुख्य रूप से धनीराम पैंथर, पादरी जीतेंद्र सिंह, प्रदीप यादव, राजेश गौतम, शाकिर अली उस्मानी, चौधरी जिया उल इस्लाम,अशोक कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
कौमी एकता संविधान बचाओ गोष्ठी का आयोजन