कानपुर । कानपुर महानगर को स्मार्ट सिटी का दर्जा तो मिल गया है पर यहां यातायात की व्यवस्था आए दिन चरमराई रहती है। सड़कों पर जाम लगने से लोग बेहद परेशान रहते हैं और खासकर उत्तर से दक्षिण जोड़ने वाले रास्तों में तो आमतौर वाहन चालक परेशान रहते हैं। इसी को देखते हुए गोविन्द नगर विधायक सुरेन्द्र मैथानी शुक्रवार को दिल्ली में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मिले और महानगर में रिंग रोड बनाने का मांग पत्र सौंपा। इसके साथ ही गोविन्द नगर विधानसभा के अर्न्तगत पनकी पड़ाव रेलवे क्रासिंग के ऊपर से जोड़ने वाली ग्रेट स्प्रेटर रोड बनाने की मांग की गयी।
गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र मैथानी शुक्रवार को दिल्ली में एक आग्रह/मांग पत्र के साथ केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से उनके दिल्ली कार्यालय में मिले। विधायक ने कहा कि कानपुर में जाम बहुत लगता है और लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कानपुर की जनता की ओर मांग पत्र सौंप रहा हूं और उम्मीद करता हॅूं कि कानपुर में जल्द ही रिंग रोड बनायी जाएगी। विधायक ने कहा कि इसके लिए उक्त दोनों प्रोजेक्टों पर अपनी सहमति प्रदान कर आजाद कानपुर के इतिहास में पहली बार यह देने का काम करें। जिससे पूरे कानपुर के लोग एवं हम सब लोग भी आपके आभारी होंगे और कानपुर में आने वाली पीढ़ी को एक जाम मुक्त गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र एवं कानपुर महानगर प्राप्त हो। इस दिशा में अपने नैतिक दायित्व कर्तव्य का पालन भी हम कानपुरवासी कर सकेंगे। विधायक ने बताया कि मंत्री ने मांग पत्र पर लिखित निर्देश अपने ज्वाइंट सेक्रेट्री को दिया। मंत्रालय द्वारा यह भरोसा दिया गया कि एक-दो दिन में ही, या ज्यादा से ज्यादा होली के तुरंत बाद मंत्रालय से कोई पी.डी. (प्रोजेक्ट डायरेक्टर) जाएगा और स्थलीय निरीक्षण किया जाएगा। यह भी देखा जाएगा कि कानपुर के यातायात को सुगम कैसा बनाया जाये। विधायक ने बताया कि केंद्रीय मंत्रालय द्वारा जो भी संबंधित कार्य होने की दिशा में होंगे, उस पर स्थानीय प्रशासन के साथ वार्ता कर इस कार्य को आगे बढ़ाएंगे।
कानपुर में रिंग रोड बनाने के लिए केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी से मिले विधायक