कानपुर में कई निर्भया कर रहीं इंसाफ का इंतजार, 11 साल से कानूनी दावपेंच में उलझा ये मुकदमा
निर्भया के साथ दरिंदगी करने वाले चारों दोषियों को आखिर उनके किए की सजा मिल गई। लेकिन निर्भया की तरह ही कानपुर में भी कई मुकदमे अदालतों में विचाराधीन हैं। इनमें आरोपी कानूनी दावपेंच लगाकर सजा से बचने की जुगत में लगे हैं।

 

दुष्कर्म के बाद मासूम बच्चियों की हत्या किए जाने के मामलों की सुनवाई जहां पॉक्सो कोर्ट में चल रही है वहीं एक विधवा से दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला पिछले 11 साल से उलझा पड़ा है। कानपुर में ऐसी कई निर्भया हैं जिन्हें अब भी इंसाफ मिलना बाकी है।

चकेरी के आदर्श नगर निवासी एक युवक की 25 वर्षीय विधवा साली का 30 सितंबर 2009 को दशहरे की रात पड़ोसियों ने अपहरण कर लिया था। युवक दौड़ता रहा लेकिन थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। डीआईजी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज हुई। लगभग दो माह बाद विधनू के एक खेत में युवती की अधजली लाश मिली। इस वारदात में पुलिस ने अरुण सोनकर, विकास और श्रीकृष्ण के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की। इन पर युवती के अपहरण, दुष्कर्म, हत्या और साक्ष्य मिटाने के आरोप हैं। एडीजीसी हरिशंकर शुक्ला ने बताया कि मामले में गवाही लगभग पूरी हो चुकी है। इसके बाद अभियुक्त के बयान दर्ज होंगे।

रेलबाजार थाने के फेथफुलगंज कच्ची बस्ती निवासी पांच वर्षीय नाबालिग का 18 नवंबर 2015 की शाम सात बजे अपहरण हो गया। 20 नवंबर को रेलवे लाइन किनारे बने पंप हाउस के कमरे से उसका शव बरामद हुआ। पुलिस ने इस वारदात में शुक्लागंज के बउवन व दीपक गुप्ता उर्फ सुक्खी को गिरफ्तार कर जेल भेजा। दोनों पर आरोप है कि उन्होंने नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म किया और पकड़े जाने के डर से उसकी हत्या कर दी। एसपीओ गंगा प्रसाद यादव ने बताया कि 20 गवाहों के साथ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की गई है। इसमें पांच गवाह कोर्ट में बयान दर्ज करा चुके हैं। बाकी गवाहों को सम्मन भेजे गए हैं। 30 मार्च को सुनवाई होनी है।

बर्रा-8 कच्ची बस्ती निवासी ढाई साल की मासूम एक फरवरी 2018 की शाम लापता हो गई थी। पुलिस ने मोहल्ले के सुदेश कुमार उर्फ सुदेशी उर्फ बाली बाबा को गिरफ्तार कर जेल भेजा। उसके खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल हुई। आरोप है कि सुदेश ने मासूम का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया, शोर मचाने पर उसकी गला काटकर हत्या कर दी और जुर्म छिपाने के लिए शव को एसटीपी नाले में फेंक दिया। एसपीओ गंगा प्रसाद यादव ने बताया कि विशेष न्यायाधीश पॉक्सो कोर्ट में सुनवाई चल रही है। तीन गवाह कोर्ट में पेश हो चुके हैं