कालाबाजारी को रोकने की जिला प्रशासन ने की तैयारी

कानपुर,शहरी नागरिकों की आवश्यकताओं के मद्देनजर प्लंबर,इलेक्ट्रिशियन,केबल सेवा,घरेलू एवं कृषि उपकरण के कारीगर,कोल्ड स्टोर व फूड के सेवादारों को थाना स्तर पर पास जारी करने की व्यवस्था की गई थी।इसी क्रम आज थाना स्तर पर राशन वितरण के लिए ठेले का पास बना कर जनता को राहत देने का काम शुरू कर दिया है। कोरोना वायरस को देखते हुए बढ़ रही सब्जी की बढ़ती कीमतों को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने थाना स्तर पर जनता को सब्जी मुहैया कराने के लिए ठेलो पास देकर जनता को राहत देने का काम किया।शहर के सभी थानों में ठिलिया पर सब्जी फैरी लगाने वालों को लॉक डाउन में पास जारी किया है।जो रोजाना गली गली मोहल्लों में जाकर डोर टू डोर लोगों को सब्जी मुहैया कराएंगे जिससे नगर की जनता लॉक डाउन का बखूबी पालन कर सकें और सब्जी एवं खाद्य सामग्री उसको घर में ही और सब्जी उपलब्ध हो जाए प्रशासनिक अधिकारियों की पहल से जनता में खुशी का माहौल है लॉक लॉक डाउन का पालन कर रहे हैं पार्षद भोलू ने बताया कि समय के अनुसार सभी सब्जी की ढिलिया क्षेत्रों में सब्जियां पहुंचा रही हैं,थाना प्रभारी कर्नल गंज देवेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि प्रशासन द्वारा निर्देशों का पालन किया गया है आम आदमी लॉक डाउन मे अनुशासन बनाए रखें। क्षेत्रीय जनता के लिए सुविधाएं दी गई हैं।