जिलाधिकारी व सदर विधायक ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान का फीता काट किया शुभारंभ





 

कानपुर देहात 1 मार्च 2020

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व सदर विधायक प्रतिभा शुक्ला ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर में विशेष रोग नियंत्रण  एवं दस्तक अभियान व  जापानी  इंसेफेलाइटिस  टीकाकरण अभियान 1 से 31 मार्च तक कार्यक्रम का फीता काटकर शुभारंभ तथा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा इस कार्यक्रम के साथ साथ जेई के छूटे हुए बच्चों के टीकाकरण अभियान  के तहत  जिन बच्चों का जेई के टीकाकरण  नहीं लगे हैं इस अभियान के तहत बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा

जिलाधिकारी  राकेश कुमार सिंह ने  संबोधित करते हुए कहा कि इस अभियान के तहत अभी बीते दिवस संबंधित  विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें इस अभियान के तहत अपनी अपनी विभाग बार कार्य योजना बनाकर इस अभियान में लगने के निर्देशित किया गया  है उन्होंने बताया कि शासन द्वारा इस अभियान का प्रभावी ढंग से पालन करने हेतु निर्देश दिए गए हैं जिसके तहत इस अभियान में सभी संबंधित विभागों के दायित्व है कि वे अपने प्रतिदिन का कार्यक्रम सही तरीके से पालन किया जाए  उन्होंने बताया कि नगर पंचायत व नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह प्रतिदिन इस अभियान के तहत साफ सफाई का विशेष अभियान चलाकर साफ सफाई का कार्य करेंगे तथा रिपोर्ट देंगे  तथा इस अभियान में सफाई कार्यक्रम सही तरीके से चलाया जाएगा उन्होंने बताया कि सफाई ना होने के कारण अनेकों बीमारियां फैलती हैं तथा आगामी दिनों में गर्मी आने वाली है जिसके तहत अनेकों बीमारियां फैलने का खतरा बना रहता है तथा अभी से कार्य योजना तैयार कर इस अभियान को सफल बनाया जाए जहां कहीं भी गंदगी आदि हो उसे   सफाई कराई जाए उन्होंने बताया कि  इस अभियान के साथ-साथ   आज 1 मार्च से जेई के छूटे हुए टीकाकरण का भी अभियान का शुभारंभ किया गया है इस अभियान के तहत  छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण का  कार्य  भी प्रभावी ढंग से किया जाए इसमें किसी प्रकार की भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए टीकाकरण सही तरीके से हर  छूटे  हुए बच्चे को टीका लगाया जाए तथा कोरोना वायरस का भी प्रकोप चल रहा है जिसके तहत सतर्कता की भी जरूरत है   यह वायरस गंदगी आदि के कारण यह बीमारी फैलती है l 

वही सदर विधायक प्रतिभा शुक्ला ने संबोधित  करते हुए कहा कि यह अभियान शासन  के शीर्ष प्राथमिकता में है इस अभियान में साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए तथा  बीमारी फैलने में नियंत्रण किया जा सके उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश है कि जनपद में किसी भी प्रकार की बीमारी आदि ना फैले तथा इस अभियान के तहत विभिन्न विभागों  के  लगाए गए कर्मचारी अधिकारी आदि सभी इस अभियान को पूर्ण  ढंग से इस अभियान में लगकर कार्यक्रम को सफल बनाएं जहां कहीं भी  गंदा दूषित पानी आदि भरा हो उससे खत्म करा दें गंदगी न फैलने दें तथा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें लोगों को जागरूक करें की साफ सफाई बहुत जरूरी है साफ सफाई ना होने से अनेकों बीमारियां फैलती है इस मौके पर जिलाधिकारी व सदर विधायक  ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया इस मौके पर सीएमओ डॉ राजेश कटियार सदर एसडीएम आनंद कुमार सिंह अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बी पी सिंह,  महेंद्र जतारया, ए पी वर्मा, सीएमएस प्रभारी आईएच खान,  मारुति दीक्षित,  देवेंद्र सिंह आदि अधिकारी गण व चिकित्सक आदि उपस्थित रहे