जिलाधिकारी व डीआईजी ने झकरकटी बस अड्डे पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण किया

रविवार को दिल्ली से आई लोगों की भीड़ ने प्रशासन की चिंताएं बढ़ा दी आनन-फानन में खुद जिलाधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी और डीआईजी अनन्त देव झकरकटी बस अड्डे पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण किया। आपको बता दें अन्य जनपदों से आने वाले लोगों की संख्या झकरकटी बस अड्डे पर टूट पड़ी थी जहां सभी लोगों ने सोशल डिस्टेंस का उलंघन किया जिसके बाद प्रशासन ने मोर्चा संभाला और थर्मल स्केनिंग के माध्यम से उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई। जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि हमारे पास पर्याप्त थर्मल स्कैनिंग मशीन नहीं है डॉक्टर है लेकिन स्कैनर्स की कमी है जिसके कारण हर जगह इसे लगा पाना संभव नहीं हो पा रहा है मुख्य मुख्य जगहों पर जरूर इसको लगाया गया है। उन्होंने बताया कि आज इसी पूरे मामले को लेकर जनप्रतिनिधियों, सांसदों, विधायकों और आयुक्त के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक हुई है जिसमें यह निर्देशित किया गया है कि किस तरीके से समन्वय बनाकर प्रशासन की व्यवस्था को बेहतर किया जाए चाहे वह फिर आवश्यक वस्तुओं की सामग्री की उपलब्धता हो। लोगों को जिले से बाहर निकालना हो और जो भी कानपुर में आ रहा है हर व्यक्ति भोजन और पानी की व्यवस्था इस समय कम से कम सुनिश्चित करा सकें । कानपुर के सभी लोग इसके लिए आगे आ रहे हैं मैं आपके माध्यम से बताना चाहूंगा कि कल लगभग हमने 45000 लोगों को खाना खिलाया है और दिन-ब-दिन इसकी संख्या बढ़ती ही जाएगी भोजन पानी आवश्यक वस्तुओं की सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है जो लोग भी आने जाने वाले यदि बीमार की स्थिति में तो उनकी स्कैनिंग की जा रही है और उन्हें उचित चिकित्सा सुविधा दी जा रही है और सरकारी कानपुर नगर जिले में आयुक्त के निर्देशन में हम सभी लोगों ने जो हमारे इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और नर्सिंग होम एसोसिएशन कानपुर के सारे डॉक्टरों के साथ मिलकर के व्हाट्सएप के माध्यम से टेलीमेडिसिन की व्यवस्था शुरू की गई है यहां पर कंट्रोल रूम में  डॉक्टर बैठ रहे हैं इसका पूरा प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है और नंबर भी हम आप लोगों को भी शेयर कर देंगे जिससे लोग हैं कॉल कर सकते अगर किसी को कोई बीमारी है कोई हो तो वहां पहुंचे व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से उन्हें देख सकते हैं और उन्हें उचित मेडिकल ट्रीटमेंट दे सकते हैं ।