कानपुर, जिलाधिकारी के द्वारा कचहरी स्थित कलेक्ट्रेट में मुख्यमंत्री द्वारा 18 बिंदुओं पर शासन स्तर पर विकास कार्यों की समीक्षा की जाती है जिसके अंतर्गत जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक करते हुए निर्देशित करते हुए कहा कि सभी विभाग अपनी स्थिति सुधारने के लिए रण नीति बना कर सुधारे उक्त के सम्बंध में मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि उन सभी को कड़ी चेतावनी दी जाये जिनकी वजह से जनपद की रैंकिंग खराब हुआ है और उन्हें चेतावनी भी दी जाये कि भविष्य में ऐसी स्थिति रहेगी तो उनकी जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही की जायेगी।मुख्य तौर पर गांव में साफ सफाई,शौचालय, मनरेगा के कार्य, गौवंश आश्रय स्थल,आरोग्य
योजना के तहत सभी के गोल्ड कार्ड बनने है तथा किसान सम्म्मन निधि योजना के तहत पात्रो के वैरिफिकेशन कार्य समय से कराये। उन्होंने प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड सर्वे कर अपनी रिपोर्ट दे कि औद्योगिक क्षेत्रों में किन किन फैक्ट्रियों से किस तरीके का निकलता है तथा उसकी रोक थाम हेतु क्या क्या आवश्यक प्राथमिक कार्य किया जा रहा है। उन्होंने समस्त विभागो को निर्देशित करते हुए कहा कि वे अपने विकास कार्यो की विस्तृत कार्य योजना बनाना कर दे साथ ही गंगा नदी के किनारे बसे गांवो में गंगा नदी को स्वच्छ रखने हेतु विभाग क्या कर रहा है साथ ही गंगा की सहायक नदियों को भी संरक्षित करने हेतु माइको प्लान तैयार किया जाये नालो के ट्रीटमेंट प्लांट हेतु भी कार्य योजना तैयार जी जाये जिसकी रिपोर्ट जिला गंगा समिति को भी दिये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि कृषि विभाग प्राकृतिक खेती को वैज्ञानिक तरीके से बढ़ावा देने हेतु वृहद तरीके से कार्य योजना तैयार करें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि निगरानी समितियों की लगातार बैठक हो जिसकी मॉनिटरिंग कराने के निर्देश दिए तथा उसकी रिपोर्ट भी प्रस्तुत की जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुनील कुमार सिंह, जिला वन अधिकारी तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद