जामा मस्जिद से छिपयाना के बीच गंदगी का सम्राज्य 




  • नगरपालिका बेखौफ होकर स्वच्छता को लगा रही पलीता

  • खुलेआम बह रही सड़कों पर गंदगी 

  • गंदगी बहाने वालों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग



 

उन्नाव । कोरोना वाइरस के चलते जहाँ बहुत ही एहतियात बरती जा रही है , स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई करने और साफ रहने के निर्देश दिए जा रहे हैं तो दूसरी तरफ नगरपालिका बेखौफ होते हुए स्वच्छता को पलीता लगा रहा है । ठेकेदारों के भरोसे सफाई कर्मचारी शहर की सफाई करते हैं जिसके नतीजे में शहर के कई इलाकों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है कई कई दिन बीतने के बाद भी कूड़ा नहीं उठता । नगर पालिका और उसके कर्मचारी क्षेत्रीय भ्रमण तक नहीं करते ।

वहीं दूसरी तरफ खुलेआम शौचालय खुली गंदगी बहा रहे हैं जिसका जीता जागता उदाहरण जामा मस्जिद और छिपयाना चौराहा के बीच देखने को मिल जायेगा । 

गौरतलब यह भी है कि खुलेआम गंदगी बहाने वालों पर नगरपालिका उन्नाव कोई ठोस कार्रवाई क्यों नहीं करती, यह एक सवालिया निशान नगरपालिका पर लग रहा है ? 

  मौहल्ला ज़ेरखिड़की के सलीम, शेखवाड़ा के शमीम अंसारी, खलील , नफीस, फरज़ीन आदि क्षेत्रीय लोगों ने ज़िला प्रशासन को स्वच्छता के मामले में कड़ा क़दम उठाने और खुला शौचालय बना कर गंदगी बहाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है ।