होली स्पेशल ट्रेन से कानपुर-दिल्ली के बीच चलाई जाएगी रिवर्स श्रमशक्ति एक्सप्रेस

कानपुर । होली के पर्व पर कानपुर से दिल्ली के बीच आने-जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाकर बड़ी राहत दी है। गाड़ी रिवर्स श्रमशक्ति चलाने की योजना बनाई है, इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। यह स्पेशल ट्रेन गाड़ी छह मार्च से 15 मार्च तक चलाई जाएगी।
कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन के सीटीएम हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि गुरुवार को बताया कि शुक्रवार से कानपुर-दिल्ली के बीच यात्रा करने वाले मुसाफिरों के लिए एक होली स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इस ट्रेन रिवर्स श्रमशक्ति एक्सप्रेस के नाम से चलाया जा रहा है। इस ट्रेन से यात्री होली के बाद 15 मार्च तक जारी सुखद यात्रा का आनंद उठा सकेंगे। सीटीएम ने बताया कि इसमें कुल 22 बोगियां लगाई गई हैं, जिनमें चार जनरल कोच, स्लीपर के नौ कोच, एसी तृतीय श्रेणी के तीन कोच, द्वितीय श्रेणी दो कोच और प्रथम श्रेणी का एक कोच लगाया गया है। यह गाड़ी दिल्ली से सुबह सात बजकर 50 मिनट पर कानपुर के लिए रवाना होगी और अलीगढ़, टूंडला, इटावा होते हुए कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन पर एक बजकर 50 मिनट पर आएंगी।
सीटीएम हिमांशु शेखर ने बताया कि यहां से दोपहर तीन बजकर 50 मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना होगी। यहां से लगभग छह घंटे का सफर तय करते हुए यात्रियों को गतंव्य तक पंहुचाएगी। इस तरह से 10 दिनों में आने-जाने के कुल 10 ट्रिप पूरी करेगी। आगे गाड़ी को चलाए जाने के सवाल पर सीटीएम ने कहा कि गाड़ी में यात्रियों की मांग पर इसे भविष्य में लगातार चलाए जाने के लिए रेलवे विभाग को प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा। यह गाड़ी स्पेशल होने के साथ ही सर्वसुलभ ट्रेन है।