होली के पर्व के दिन 10 मार्च को पूर्ण रूप से शराब की दुकाने रहे बन्द, पीछे के दरवाजे से न की जाये पूर्ति: डीएम


कानपुर देहात 6 मार्च 2020
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने होली पर्व को लेकर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन व आबकारी विभाग की समीक्षा बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा विभाग व जिला आबकारी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि होली के पर्व में जनपद के किसी भी क्षेत्र से शिकायत नही आनी चाहिए। अगर किसी भी क्षेत्र से सम्बन्धित विभाग की शिकायत अगर मिलती है तो सम्बन्धित विभाग के अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी ने कलेक्टेªट सभाकक्ष में बैठक करते हुए जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजकुमार गुप्ता को निर्देशित किया कि होली पर्व के अभी तीन-चार दिन बचे है जिसमें विशेष अभियान चलाकर खोया भट्ठी, होटलो, रेस्टोरेन्ट, ढ़ाबा, किराना स्टोर आदि दुकानों में लगातार चेकिंग की जाये तथा अगर कही से भी मिलावटी खोया आदि सामग्री मिलता है तो कार्यवाही भी की जानी चाहिए। उन्होनंे सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमण पर रहेे तथा कार्यवाही भी करंे। उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र से कोई शिकायत मिलती है तो उस क्षेत्र के सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ कडी कार्यवाही करते हुए उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया जायेगा। वहीं उन्होंने कहा कि कही से भी मिलावटी खोया व मिलावटी तेल आदि सामग्री की शिकायत नही आनी चाहिए अधिक से अधिक कार्यवाही करते हुए प्रतिदिन की रिपोर्ट भी उपलब्ध करायें। वहीं जिलाधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी जीतेन्द्र सिंह को निर्देशित किया कि होली के पर्व 10 मार्च को सभी शराब की दुकानें बन्द रहनी चाहिए तथा अपनी टीम के साथ लगातार भ्रमण पर रहें तथा यह भी देखा जाये कि कही सेल्समैन द्वारा आगे का गेट बन्द होने के बाद भी पीछे के गेट से शराब की सप्लाई तो नही कर रहा है इस पर भी ध्यान देने की जरूरत है तथा अपने अपने क्षेत्रांे में भ्रमण करते रहे तथा कही किसी प्रकार की शिकायत नही आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पुराने सेल्समैनों पर भी कडी निगरानी की जरूरत है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी पूरी निगरानी रखे तथा परचून की दुकानों पर भी सख्ती से निगरानी रहे तथा अवैध शराब की रोक पर विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि होली के पर्व के दिन सभी सीएचसी, पीएचसी, जिला अस्पताल खुले रहेगे तथा सभी डाक्टर अस्पतालों में मौजूद रहेगे तथा दवाओं की उपलब्धता शत प्रतिशत रहनी चाहिए तथा कही किसी भी प्रकार से शिकायत नही आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी एम्बुलेन्स पूर्णतयः सही व चालू हालत में रहे तथा किसी भी प्रकार की शिकायत नही आनी चाहिए। इस मौके पर अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, जिला आबकारी अधिकारी जीतेन्द्र सिंह, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजकुमार गुप्ता आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।