होली का त्यौहार सौहार्द एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाये - जिलाधिकारी
कन्नौज दिनांक 04.03.2020

सबसे पहले अच्छे इंसान बनें। देश हमारा एक बगीचा है, जिसमें सभी धर्म के लोग रहते हैं। होली का त्यौहार सौहार्द एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाये। मिलजुल कर होली का त्यौहार मनाये। साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये तथा जल आपूर्ति की व्यवस्था दुरूस्त रखी जाये। किसी भी दशा में मौत बर्दाश्त नही की जायेगी।

उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार मिश्रा ने कलेक्ट्रेट सभागार में पीस कमेटी/शांति व्यवस्था की बैठक की अध्यक्षता करते हुये होली की शुभकामना देते हुये संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होनें निर्देशित करते हुये कहा कि होली जलने वाले स्थलों के अतिरिक्त दूसरे दिन भी नियमित रूप से साफ-सफाई सुनिश्चित कराई जाये। उन्होनें कहा कि रंग खेले जाने की दशा में जलापूर्ति सुनिश्चित की जाये, जिससे जनता को पानी की कमी का अहसास न हो। उन्होनें कहा कि संवेदनशील स्थलों को चिन्हित कर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये जाये।

जिलाधिकारी ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी के स्पष्ट निर्देश है कि शहरी एंव ग्रामीण क्षेत्रों में निर्वाध विद्युत की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होनें निर्देश दिये कि जिस रास्तेे से जुलूस निकलेगा उस रास्ते को साफ-सफाई एवं गढढा मुक्त रखना सुनिश्चित करें। उन्होनें जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद मंे एक अभियान चलाकर कच्ची एंव पक्की शराब पर पूर्णतयः प्रतिबंध लगाया जाये। उन्होनंे समस्त अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि नालियों की साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त किया जाये। बैठक में बताया गया कि देशी एंव अंग्रेजी शराब की दुकान 9 मार्च 2020 से सायं 5 बजे से 10 मार्च 2020 तक पूर्णतय बंद रहेगी। उन्होनें निर्देश दिये कि शरारती तत्वों पर नजर रखे एंव शराब माफियो पर विशेष नजर रखी जाये।

बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने पुलिस विभाग के अधिकारियों से समस्त थानों में पीस कमेटी की बैठक की जानकारी करते हुये निर्देश दिये कि त्यौहार के दौरान डियुटी पर लगे सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वाहन कुशलतापूर्वक सम्पन्न करेगें। उन्होनें कहा कि यदि किसी व्यक्ति को रंग खेलना न पसंद हो तो उसके ऊपर रंग न डाला जाये तथा यदि ऐसे व्यक्ति के ऊपर रंग पड भी जाता है तो उसे बर्दाश्त करना होगा। उन्होनें कहा कि होली रखी जाने वाली जगहों पर विद्युत के तारो का विशेष ध्यान दिया जाये। सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जाये।

इस अवसर पर पीस कमेटी के सदस्य, विनोद शुक्ला, शैलेन्द्र द्विवेदी, मो0 हफीज आदि सदस्यों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों के संबंध में जानकारी दी गई।

बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर, समस्त उपजिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, अधिशासी अभियंता विद्युत, आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।