कानपुर:परवरदिगारे आलम कुल जहाँ के मालिक ऐ अल्लाह अपने महबूब सललल्लाहु अलैह वसल्लम के सदक़े आबिदे बीमार के सदक़े बिलखुसूस शहंशाहे कानपुर हज़रत मख्दूम शाह आला के सदक़े हम सबके गुनाहों को माफ फरमा हम सबको नमाज़ का पाबंद बना दें क़ुरान की तिलावत करने की तौफीक़ अता फरमा हम सबको हर बीमारी खासकर कोरोना वायरस जैसी बीमारी से हम सबकी हिफाज़त फरमा हम सबके दिलो मे नबी से सच्ची मोहब्बत करने और उनके नक्शे क़दम पर चलने की तौफीक़ अता फरमा जुमेरात को तन्ज़ीम बरेलवी उलमा-ए-अहले सुन्नत के सदर हाफिज़ व क़ारी सैयद मोहम्मद फ़ैसल जाफ़री ने जाजमऊ स्थित शहंशाहे कानपुर हज़रत मख्दूम शाह आला व उनके वालिद हज़रत क़ाज़ी सिराजुद्दीन उर्फ दादा मियाँ अलैहिर्रहमा के आस्ताने पर यह दुआ की उन्होने दुआ के साथ लोगो से अपील भी की है कि पाक साफ रहें पैगम्बरे इस्लाम ने 1400 साल पहले ही फरमाया कि तहारत ईमान का आधा हिस्सा है जो शख्स पाक साफ रहे बावज़ू रहेगा वह इन्शाल्लाह हर बीमारी से महफूज़ रहेगा उसके घर मे रहमतों का नुज़ूल होगा बगैर तहारत के न ही नमाज़ होगी और न ही अल्लाह का कुर्ब हासिल होगा कोरोना वायरस की हिफाज़त के लिए दुआएं भी हैं जो उसका विर्द करता रहेगा वह इंशाल्लाह हिफाज़त मे रहेगा!
हज़रत मख्दूम शाह आला के आस्ताने पर हाफिज़ फ़ैसल जाफ़री ने कोरोना वायरस से हिफाज़त की माँगी दुआ