गिरे दामों पर लोगों को मिले पेट्रोलियम पदार्थ, कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

- केन्द्र सरकार पर लगा लोगों की जेब पर डाका डालने का आरोप

कानपुर । हाल ही में हुई बेमौशम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को हुए नुकसान को लेकर कांग्रेस सरकार को घेर रही है। इसके साथ ही पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़े दामों को लेकर भी कांग्रेस मुद्दा बनाने में जुटी हुई है। दोनों मुद्दों को लेकर मंगलवार को पार्टी हाईकमान के निर्देशानुसार कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने मांग की कि किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा दिया जाये और गिरे हुए दामों पर लोगों को पेट्रोलियम पदार्थ मिले।
कानपुर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री के नेतृत्व में मंगलवार को पार्टी कार्यालय तिलक हाल से सैकड़ों संख्या में कांग्रेसी एकत्र हुए। कांग्रेसियों ने कचहरी स्थित जिलाधिकारी कार्यालय तक मार्च कर पेट्रोल डीज़ल की बढ़ी हुई कीमतों को कम करने, आंधी व ओलावृष्टि से पीड़ित किसानां को मुआवजा देने और मारे गए लोगों के परिवार को 10-10 लाख की आर्थिक सहायता की मांग की। हांथों में तिरंगा झंडा थामे और सरकार विरोधी नारे लगाते कांग्रेसियों का काफिला तिलक हाल से निकल कर मेस्टन रोड, कोतवाली, बड़ा चौराहा, चेतना चौराहा होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा।
यहां पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण देश की आम जनता महंगाई से त्रस्त है। अब तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट के बावजूद सरकार पेट्रोल डीज़ल पर बेतहाशा एक्साइज ड्यूटी लगा कर आम आदमी की जेब पर डाका डाल रही है। उन्होंने कहा कि यूपीए की कांग्रेस सरकार में जब कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमत सबसे ऊंचे स्तर पर प्रति बैरल 107. 9 डालर थी तो कांग्रेस सरकार ने देश की आम जनता को पेट्रोल 71 रुपये 41 पैसे व डीज़ल 55 रुपये 49 पैसे में उपलब्ध कराया था। उस दौरान पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी नौ रुपये 20 पैसे और डीज़ल पर तीन रुपये छह पैसे थी। आज जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत अत्यंत नीचे स्तर पर मात्र 32 डॉलर है तो भाजपा सरकार पेट्रोल 75 रुपये 57 पैसे और डीजल 65 रुपये 51 पैसे बिकवा कर आम जनता को जम कर लूट रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान पेट्रोल पर जो एक्साइज ड्यूटी नौ रुपये 20 पैसे था आज भाजपा सरकार 22 रुपये 98 पैसे और डीज़ल पर तीन रुपये छह पैसे एक्साइज ड्यूटी की बजाए सरकार 18 रुपये 83 पैसे प्रति लीटर वसूल रही है।
यह भाजपा की महान लूट है। इसके बाद जिलाध्यक्ष की अगुवाई में कांग्रेसियों ने जिलाधिकारी की अनुपस्थित में अपर नगर मजिस्ट्रेट सप्तम को राष्ट्रपति को संबोधित नौ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। जिसमें ओला वृष्टि से पीड़ित किसानों को मुआवजा और मारे गए किसानों के परिजनों को 10-10 लाख की आर्थिक सहायता देने की भी मांग की गई है। इस अवसर पर शंकर दत्त मिश्र, निजामुद्दीन खां, इकबाल अहमद, अशोक धानविक, राजकुमार शुक्ला, कमल शुक्ला बेबी, महेंद्र त्रिपाठी, कमल जायसवाल, शरद त्रिवेदी, अभिनव तिवारी, सैमुअल सिंह लकी, के के तिवारी, राजेंद्र सिंह टिल्लू, राजेन्द्र वाल्मीकि, संतोष गुप्ता, जफर शाकिर मुन्ना आदि मौजूद रहें।