गरीबों की समस्याओं पर आला अधिकारी से संपर्क बनाए हैं--सुरेंद्र मैथानी

कानपुर- कोरोना वायरस से लड़ने के लिए केंद्र की मोदी सरकार द्वारा 21 दिनों के लॉक डाउन किए जाने से उत्पन्न हुई समस्याओं के समाधान के लिए गोविंद नगर के विधायक सुरेंद्र मैथानी नगर प्रशासन से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गोविंद नगर के नवनिर्वाचित विधायक सुरेंद्र मैथानी लाक डाउन के कारण खाद्य सामग्री की बढ़ती किल्लत पर जिला प्रशासन को फोन द्वारा दिशा निर्देश देते रहे,विधायक ने फोन द्वारा पत्र को बताया कोरोना जैसी महामारी से जागरूक होने से ही बचा जा सकता है।

उन्होंने बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस जैसी महामारी से लड़ने के लिए जो 21 दिनों का लॉक डाउन किया है वह काबिले तारीफ है,और यही सुरक्षा का सबसे उपाय हैं।

उन्होंने गरीबों के खाने के सवाल पर कहा कि वह जिला प्रशासन से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं,जिससे किसी गरीब मजदूर या किसी भी नागरिक को खाधान्य की किल्लत का सामना ना करना पड़े,प्रदेश की योगी सरकार ने भी जिला प्रशासन को आदेशित कर रखा है कि प्रदेश की जनता को लाक डाउन के कारण परेशानी ना उठानी पड़े और इस महामारी से लड़ा जा सके,उन्होंने कहा इस बीमारी से एहतियात ही इस बीमारी से बचाव है।