ई-रिक्शा की टक्कर से टूटा रेलवे फाटक, यातायात एक घंटे रहा बाधित


कानपुर । जनपद में अति व्यस्त जीटी रोड पर स्थित कानपुर-फर्रुखाबाद रेल मार्ग पर बनी कल्याणपुर रेलवे क्रासिंग पर अनियंत्रित ई-रिक्शा फाटक से टकरा गया। इससे रेलवे का लोहे का फाटक टूट गया। फाटक टूटने से एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा और वाहन सवारों के साथ ही पैदल निकलने वाले मुसाफिरों को जाम की समस्या से जूझना पड़ा।
जानकारी के मुताबिक सोमवार को फर्रुखाबाद की तरफ से आ रही बांद्रा एक्सप्रेस को निकालने के लिए कल्याणपुर क्रॉसिंग का फाटक बंद था। क्रासिंग बंद होने के दौरान पनकी रोड की तरफ से एक तेज रफ्तार ई-रिक्शा आया और अनियंत्रित होकर फाटक से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि रेलवे का लोहे का फाटक टेढ़ा होकर टूट गया। इससे ट्रेन के गुजरने के बाद भी फाटक नहीं खोला जा सका।
रेलवे कर्मचारियों को फाटक ठीक करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी जिसके चलते लगभग एक घंटे तक कल्याणपुर क्रॉसिंग पर यातायात बाधित रहा। इसका असर जीटी रोड व पनकी रोड पर देखने को मिला। इस दौरान जीटी रोड पर मेट्रो निर्माण कार्य के चलते वाहन सवारों को सबसे ज्यादा जाम की समस्या से जूझना पड़ा। रेलवे फाटक टूटने से प्रभावित यातायात को रेल कर्मियों ने जल्द मरम्मत करते हुए एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ठीक किया और आवागमन बहाल कराया जा सका। टक्कर मारकर रेलवे फाटक तोड़ने वाले ई-रिक्शा चालक को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया और कार्रवाई करने की बात कही है।