डीएम ने प्राइवेट अस्पताल के संचालकों के साथ की बैठक, दिये निर्देश

सभी ईओ अपने अपने क्षेत्रों में सोडियम हाइपो और ब्लीचिंग पाउडर का छिडकाव व साफ सफाई पर दे विशेष ध्यान: डीएम



कानपुर देहात 23 मार्च 2020
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्टेªट सभाकक्ष में कोरोना वायरस से सम्बन्धित स्वास्थ्य विभाग सहित सभी ईओ, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी आदि अधिकारियों व प्राइवेट नर्सिंग होम के डाक्टरों के साथ बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि प्राइवेट हास्पिटल के संचालक अपने अपने यहां एक ऐसी व्यवस्था पहले से ही बना ले कि इमरेन्सी में काम आय तथा फीवर जंाच करने वाली इन्फ्रारेड थर्मामीटर मशीन हर प्राइवेट अस्पताल में होनी चाहिए जिससे कि आने वाले मरीजों की जांच की जाय सके। उन्होंने सभी ईओ को निर्देशित किया कि अपने अपने वार्डो में प्रतिदिन सोडियम हाइपो और ब्लीचिंग पाउडर दवाओं का छिडकाव कराते रहे तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही नही बर्दाश्त की जायेगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस बीमारी देश, विदेश, राज्य व जिलों में फैल रही है तथा अभी हमारे जनपद में कोरोना वायरस कोई पोजिटिव नही है लेकिन हम सब को सचेत रहना होगा और पहले से ही तैयारी कर ले। उन्होंने सभी प्राइवेट अस्पतालों के संचालकों से कहा कि अपने अपने यहां अलग से आइसोलेशन वार्ड बना ले तथा डाक्टरों की टीम भी रहे उसकी एक सूची तैयार कर ली जाये जिससे कि आवश्यकता पडने पर प्रयोग किया जा सके। उन्होंने कहा कि अपने अपने अस्पतालों में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये हर तीन घण्टे के बाद सोडियम हाइपो और ब्लीचिंग पाउडर आदि दवाओं छिडकाव व पोछा भी लगवाये तथा आने वाले मरीजों के लिए हाथ धुलने के लिए अलग से व्यवस्था कर दे तथा पोस्टर, बैनर आदि के माध्यम से कोरोना वायरस के बचाव की जानकारी भी लोगों को दी जाये। उन्होनंे सीएमओ को निर्देशित किया कि अपने जिला अस्पताल सहित सभी सीएचसी, पीएचसी में भी आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था दुरस्त रखे तथा आने वाले मरीजों को अलग से ओपीडी की जाये तथा लोगों को जागरूक किया जाये। दवाओं की उपलब्धता रहे तथा चिकित्सक भी उपस्थित रहेंगे तथा कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण करते रहे कही किसी प्रकार की शिकायत नही मिली चाहिए।
जिलाधिकारी ने सभी ईओ को निर्देशित किया कि अपने अपने क्षेत्रों में सोडियम हाइपो और ब्लीचिंग पाउडर आदि दवाओं का छिडकाव कराते रहे तथा सोडियम हाइपो और ब्लीचिंग पाउडर, छिडकने वाली मशीनें, कर्मचारियों आदि की व्यवस्था पहले से कर ले। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्तियों की जानकारी लेले जो विदेश या उस राज्य व जनपद से तो नही आया है जिस जनपद में कोरोना वायरस केस मिले है एक सूची बना ले तथा उनकी जांच भी कराये। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस एक फ्लू जैसी बीमारी फैलाता है जिसमें बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ के लक्षण पाए जाते हैं। इसके बचाव के सरल उपाय हंै कि हाथों को बार-बार साबुन एवं साफ पानी से अच्छी तरह धोएं, खासतें और छींकते समय अपना नाक और मुंह को टिशु पेपर/नैपकिन या रुमाल से ढ़कें। इस्तेमाल किए टिशु को कूड़ेदान में ही फेंके। अगर खांसी या बुखार के लक्षण हांे, या सांस लेने में तकलीफ हो तो तुरंत निकटतम स्वास्थ्य केंद्र जाएं। खांसी, बुखार या सांस लेने में तकलीफ होने पर और लक्षण समाप्त होने तक घर पर ही आराम करें। अन्य लोगों से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाए रखें। इसके लिए यह आवश्यक होगा कि सार्वजनिक एवं खुले स्थानों पर न थूंके। बेवजह अपनी आंखें , नाक व मुंह न छुयें। छूने के बाद हमेशा हाथों को अच्छी तरह साबुन और पानी से धोएं। खांसी या बुखार के लक्षण होने पर या सांस लेने में तकलीफ होने पर, लक्षण समाप्त होने तक सार्वजनिक स्थानों पर न जाएं और लोगों के निकट संपर्क न करें तथा एक दूसरे से हाथ न मिलाये। कोरोना वायरस के सम्बन्ध में किसी भी तरह की सूचना एकत्र करने के लिये कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है, जिसका नम्बर 05111270100  तथा डा0 यतेन्द्र शर्मा 9889384907 व डा0 एपी वर्मा 9839673095, 9236934600 सीएमओ, 9415484884 अपर सीएमओ का है। जिलाधिकारी ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी व जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी राशन कार्ड धारकों को समय से राशन मिल जाये तथा निरीक्षण भी करते रहे कही कोई राशन का जमाखोरी न होेने पाये। बैठक में मुख्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह ने भी कोरोना वायरस से सम्बन्धित कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी व लोगों में सचेत रहने की सलाह दी। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, सीएमओ डा0 बीपी सिंह, सभी ईओ व प्राइवेट अस्पतालों के संचालक आदि लोग उपस्थित रहे।