डीएम ने पकड़ा बिना नक्शे की बन रही तीन मंजिला इमारत



- डीएम ने भवन स्वामी को किया तलब, सीज करने के दिये आदेश



कानपुर । अवैध निर्माणों के खिलाफ जिलाधिकारी व केडीए उपाध्यक्ष पहली बार एक्शन में दिखे। कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) के प्रवर्तन विभाग की मेहरबानी का उदाहरण जिलाधिकारी व केडीए उपाध्यक्ष डा. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने जब खुद अपनी आंखों से देखा, तो अवाक रह गए। जिलाधिकारी ने सख्त लहजे में बिना नक्शे के अब कोई भी इमारत नहीं बनेगी और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल गुरुवार को जिलाधिकारी बिनगवां स्थित मौरंग मंडी से निरीक्षण कर वापस लौट रहे थे तभी डीएम ने नौबस्ता में तीन मंजिला इमारत तनी हुई देखी, तो नक्शे को तलब कर लिया। डीएम को सामने देखकर मकान मालिक ने कहा कि नक्शा तो अभी अप्लाई किया है। इस पर डीएम भी सवाल कर बैठे कि बिना नक्शा पास किये हुए इस बिल्डिंग को किस तरह बना दिया गया। डीएम ने पीएसी मोड़ श्यामनगर में तानी जा रही इमारत में भी छापा मारा। बिनगवां मौरंग मंडी से वापस लौटते समय डीएम और केडीए उपाध्यक्ष डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी जब आ रहे थे तब नौबस्ता बंबा के किनारे तीन मंजिला इमारत पर उनकी नजर पड़ गई। इस इमारत में अब फिनिशिंग का काम चल रहा है। बिना नक्शे के तानी गई इमारत के बावजूद केडीए का प्रवर्तन विभाग यहां पर अपनी रहमोकरम लुटाता रहा। डीएम ने जब पूछताछ की तो बताया गया कि रामसजीवन नाम के व्यक्ति की यह अवैध निर्माण है। डीएम को सामने देखकर मौके पर राम सजीवन आए तो नक्शा मांग लिया गया। इस पर भवन स्वामी ने बताया कि नक्शा पास कराने के लिए आवेदन किया हुआ है। बिना नक्शे के तनी इमारत पर नाराजगी जताते हुए डीएम और केडीए उपाध्यक्ष जब नक्शा पास नहीं है तो किस आधार पर इतनी बड़ी इमारत तान दी। डीएम ने इमारत को सील करने के निर्देश देने के साथ ही भवन स्वामी को शुक्रवार को सभी दस्तावेजों के साथ प्राधिकरण में तलब कर लिया।