डीएम और डीआईजी उतरे सड़कों पर-सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने की शहरवासियो से की अपील


कानपुर । सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने को लेकर जिलाधिकारी डॉ ब्रह्म देव राम तिवारी और एसएसपी  अनन्त देव तिवारी शुक्रवार को सड़को पर उतरकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया। और शहरवासियो को इसका पालन करने के निर्देश दिए। डीएम ने निर्देशित करते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें और जरूरत के सामान को उचित दूरी से ही खरीदें इसका पालन सभी जनपदवासियों को करना है। डीएम ने कहा कि अनावश्यक वस्तुओं का भंडारण  लोग न करे जितनी जरूरत हो उसी के हिसाब से ही खरीदे , होम डिलीवरी के माध्यम से सभी    आवशयक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए समस्त वार्डों में दुकानदारों का चिन्हीकरण किया जा रहा है आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी  होम डिलेवरी के माध्यम से ही करे।  दुकानदारों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि अनावश्यक वस्तुओं के मूल्य बढ़ा कर यदि कोई सामान बेचता हुआ पाया गया तो ऐसा करने वालो पर   कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। डीएम और डीआईजी सबसे पहले फूल बाग स्थित फल मण्डी पहुचे जहां पर सब्जी के ठेलो व दुकानों के सामने एक निश्चित दूरी पर गोले बनाए गए थे जिसका अनुपालन वहां पर आने वाले ग्रहको द्वारा किया जाता देख खुशी जताई। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस पद्धति को अपनाएं और सोशल डिस्टेंसिग रखते हुए ही आवश्यक  वस्तुएं खरीदे। तो वही डीएम कलेक्टरगंज स्थित थोक बाजार पहुचे जहां पर दुकानदारो  को निर्देश देते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंसिग बनाते हुए ही बिक्री करे  उन्होंने एनाउंसमेंट करते हुए कहा कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।  डीआईजी अनन्त देव ने निर्देशित करते हुए कहा कि फल सब्जी के ठेले 24 घण्टे चलाये जाने के निर्देश दिए यह सभी निर्देश उन्होंने समस्त  थानाध्यक्षों को दिए।  सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए उनकी बिक्री कराई जाए इसमें लापरवाही नही होनी चाहिए।