दस्तक अभियान के तहत जागरूक कर रहीं आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां

- भीड़ वाले क्षेत्र में जाने से बचें, दूर से करें नमस्कार- सीएमओ
- स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी कर रोग से दूर रहने के बताये उपाय 



फतेहपुर। कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने एक बार फिर एडवाइजरी जारी करते हुए सलाह दी है कि बचाव ही इस रोग से दूर रहने का सबसे सटीक उपाय है। सलाह दी है कि लोग एक मीटर की दूरी से बातचीत करें और हाथ मिलाने से परहेज करते हुए नमस्कार कर अभिभावदन करें। दस्तक अभियान के तहत आशा व आंगनबाडी वर्कर लोगों को घर-घर पहुंचकर कोरोना वायरस के प्रति सचेत कर रही है। 
कोरोना वायरस की दहशत लगातार फैलती जा रही है। जिसकी वजह से लोग परेशान हैं। बाजार में मास्क को लेकर मारामारी मची है। इस बीच स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह सतर्क हो गया है। स्वास्थ्य विभाग ने एक बार फिर एडवाइजरी कर लोगों को कोरोना से बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 उमाकांत पांडेय ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर पूरी तरह सतर्कता बरती जा रही है। लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है। जनपद में इसका कोई खतरा नहीं है। विदेश से आए लोगों पर नजर रखी जा रही है। कहा कि सावधानी और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना होगा। बताया कि कोरोना से निपटने के लिए जिले में कंट्रोल रूम खोला गया है। साथ ही रेस्पांस टीमें गठित कर दी गई हैं। कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता दिखाते हुए पीएचसी व सीएचसी पर रैपिड रेस्पांस टीम गठित कर दी गई है। साथ ही एंबुलेंस की भी व्यवस्था कर दी गई है। सभी अस्पताल में दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था है। 

क्या है कोरोना वायरस - फतेहपुर। कोरोना का संबंध वायरस के ऐसे परिवार से है। जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है। कोरोना वायरस का संक्रमण दिसंबर में चीन के वुहान शहर में शुरू हुआ था। डब्लूएचओ के मुताबिक बुखार, खासी, सांस लेने में तकलीफ इसके लक्षण है। यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। 

जिला अस्पताल में बनाया वार्ड - फतेहपुर। मुख्य चिकित्साधीक्षक डा प्रभाकर ने बताया कि कोरोना वायरस के अलर्ट के मददेनजर जिला अस्पताल में एक अलग वार्ड बनाया गया है। यह वार्ड गंभीर रोगों के लिए है। दस बेड के वार्ड में मच्छरदानी व अन्य सुविधाएं हैं। फिलहाल जिले में कोरोना वायरस का कोई मरीज नहीं मिला है। 

वायरस से निपटने के लिए टीम तैयार-सीएमओ - फतेहपुर। सीएमओ डा उमाकांत पांडेय ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस से निपटने के लिए टीम पूरी तरह से तैयार है। सभी प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य के प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सर्दी जुकाम व सांस लेने में तकलीफ वाले मरीजों को निगरानी करें और समय से इलाज कराएं।