चौबेपुर असाइड इंडस्ट्रियल फीडर मे समस्याओं को लेकर मुख्य अभियंता को ज्ञापन

 

कानपुर, इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के चेयरमैन परिमल बाजपेई ने चौबेपुर असाइट इंडस्ट्रियल फीडर में नियमित समस्याओं को लेकर दक्षिणाचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के मुख्य अभियंता को ज्ञापन सौंपा। चेयरमैन परिमल बाजपेई ने कहा कि आईआईए के सदस्यों एवं केंद्र सरकार के सहयोग के द्वारा क्षेत्र के उद्योग को बढ़ावा देने के लिए असाइट इंडस्ट्रियल फीडर बनाया गया था यह अपने आप में एक अनूठी पहल थी जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के उद्योगों द्वारा एक करोड़ से ऊपर की राशि के द्वारा सहयोग करके फीडर की स्थापना की गई थी और क्षेत्र की पलायन करते उद्योग में एक नई जान फूंकने का कार्य आईआईए के संगठन द्वारा किया गया था। हमारी मांग है कि अब विभाग अपने स्रोतों से इस सब स्टेशन को बढ़ाने का एवं 33 के वी ए की नई लाइन का निर्माण करें विदित हो कि एक 220 का सब स्टेशन बिठूर में है जो  के अंडर लोड पर चल रहा है इस सब स्टेशन में एक सपोर्ट लाइन चौबेपुर इंडस्ट्रियल फीडर के लिए बना दी जाए कहां समस्या लंबे समय के लिए दूर हो जाएगी। नए कनेक्शन एआईआईए की एनओसी की आवश्यकता होगी परंतु विभाग की लापरवाहीयों के चलते बिना अपने संसाधनों को ध्यान में रखें कनेक्शन दिए जाएं फल स्वरूप आज क्षेत्र में निर्बाध विद्युत आपूर्ति एक सपना बनकर रह गई है अब कोई भी नया कनेक्शन आई आई ए की एनओसी के बिना ना दिया जाए सरकार को 8 से 9 करोड़ का प्रति माह राजस्व प्राप्त होता है जिसमें कई बार आपके इस वितरण पुरस्कृत भी किया लेकिन अब यह पुरस्कार हम लोगों को अपनी पीठ में खंजर जैसा महसूस होता है विभाग पुरस्कृत हो रहा है और क्षेत्र का उपभोक्ता आपूर्ति से परेशान है हमारी मांग है कि अपने संसाधनों में 24 घंटे लाइनमैन की भर्ती हो और जिम्मेदार आदमी का ड्यूटी चार्ट आईआईए को सूचित किया जाए कोई बड़ा फाल्ट होता है कंट्रोल रूम पर संपर्क करना मुश्किल हो जाता है हमेशा फाल्ट की स्थिति में विभाग अपने कम संसाधनों का हवाला देता है इन सब समस्याओं से व्यापार चौपट हो रहा है चौबेपुर ग्रामीण क्षेत्र है जिनमें समस्याएं उत्पन्न हो रही है जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करें। मुख्य अभियंता ने कहा कि बिजली विभाग के कर्मचारियों से संपर्क करके जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान किया जाएगा जिससे इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की समस्याओं का समाधान किया जा सके।ज्ञापन के दौरान आईआईए चौबेपुर चैप्टर  चेयरमैन परिमल बाजपेई, सचिव नीलेश त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष रोहित गर्ग, शोभित तिवारी, शशांक दीक्षित, अविरल बाजपेई के साथ बड़ी संख्या में उद्यमी मौजूद रहे।