- घर के चार सदस्यों को 14 दिन तक क्वारंटाइन में रखा जाएगा
कानपुर। शहर में कोरोना वायरस (कोविड 19) पाजिटिव मिले बुजुर्ग के बेटे,बहू और पौत्र,पौत्री में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। केजीएमयू से जांच रिपोर्ट आने के बाद एनआरआइ सिटी में रहने वाले लोगों और स्वास्थ्य समेत प्रशासिनक अफसरों ने राहत की सांस ली है। सिटी परिसर को सेनेटाइज कराने के साथ ही लॉकडाउन कर दिया गया है, फिलहाल संदिग्ध सभी लोगों को 14 दिन तक क्वारंटाइन में रखा जाएगा।
मैनावती मार्ग स्थित एनआरआइ सिटी के डायमंड ब्लाक निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग दंपती अपने पुत्र के यहां अमेरिका के एरिजोना गए थे। वहां से 18 मार्च को लौटे थे। सीएमओ डॉ, अशोक शुक्ला ने सूचना मिलने पर रविवार को दंपती के थ्रोट और नेजल स्वाब की जांच कराई, सोमवार को आईं रिपोर्ट में पति में संक्रमण की पुष्टि होने पर उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया। साथ ही उनके घर के चार सदस्यों के नमूने लेकर सभी को उर्सला के आइसोलेशन वार्ड में क्वारंटाइन कर दिया गया। बुधवार सुबह लखनऊ से जांच रिपोर्ट आई है, जिसमें बुजुर्ग के घर के किसी सदस्य में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है।
बुजुर्ग में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि के बाद एनआरआई सिटी में रहने वाले लोगों में भय हो गया था और वहां रहने वाले कुछ लोग पलायन भी कर गए थे। वहीं प्रशासनिक अफसरों ने परिसर को पूरी तरह से सेनेटाइज कराया था और लोगों ने खुद को घरों में कैद कर लिया था। बुधवार को घर के सदस्यों की रिपार्ट नेगेटिव आने के बाद सभी ने राहत महसूस की है। हालांकि स्वास्थ्य अफसरों ने बुजुर्ग के बेटा,बहू, पौत्र और पौत्री को उर्सला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में 14 दिन तक क्वारंटाइन में रखा है। वहीं एनआरआई सिटी में भी लोग पूरी सावधानी बरत रहे हैं और गेट बंद कर दिया ताकि कोई बाहर से अंदर नहीं आ सके।
बुजुर्ग में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि के बाद एनआरआई सिटी में रहने वाले लोगों में भय हो गया था और वहां रहने वाले कुछ लोग पलायन भी कर गए थे। वहीं प्रशासनिक अफसरों ने परिसर को पूरी तरह से सेनेटाइज कराया था और लोगों ने खुद को घरों में कैद कर लिया था। बुधवार को घर के सदस्यों की रिपार्ट नेगेटिव आने के बाद सभी ने राहत महसूस की है। हालांकि स्वास्थ्य अफसरों ने बुजुर्ग के बेटा,बहू, पौत्र और पौत्री को उर्सला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में 14 दिन तक क्वारंटाइन में रखा है। वहीं एनआरआई सिटी में भी लोग पूरी सावधानी बरत रहे हैं और गेट बंद कर दिया ताकि कोई बाहर से अंदर नहीं आ सके।