बीच-बीच में सड़क पर ट्रक के सहारे अपनी मंजिल तय कर रहे 






कानपुर । कोरोना वायरस से प्रभाव को कम करने के लिए देशभर में लॉक डाउन कर दिया गया और लगातार लोगों को अपने घरों में रहने की अपील की जा रही है। मगर इस पूरे लॉक डाउन से सबसे ज्यादा परेशान है। तो वो रोजमर्रा के काम करने वाले मजदूर सबसे ज्यादा हैरान और परेशान है और यही मजदूर सैकड़ों मील की दूरी तय करके सड़क के रास्ते फैक्ट्री और मील में मजदूरी करने वाले ऐसे लोग हाईवे का रास्ता अपना कर अपने गांव गांव तक पहुंच रहे हैं। आपको बता दें कि ऐसे ही कुछ युवक आज कानपुर के  बर्रा बाईपास पर पहुंचे। जहां युवकों को समाजसेवियों ने भोजन के पैकेट की व्यवस्था कराई और उन्हें बैठा कर खाना खिलाया। गुजरात के सूरत से पैदल चलकर कानपुर पहुंचे युवकों का कहना है कि वह जिस कंपनी में काम करते थे।उस कंपनी में  काम बंद हो जाने के बाद उस कंपनी के मालिक ने उन्हें अपने घर जाने के लिए कह दिया। मगर कोई भी साधन ना होने की वजह से 4 दिन पहले सड़क मार्ग के रास्ते से होते हुए बिंदकी जा रहे हैं। आज कानपुर के बर्रा बाईपास पर पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि 4 दिनों से लगातार पैदल यात्रा करते हुए आ रहे थे।बीच-बीच में सड़क पर ट्रक के सहारे अपनी मंजिल तय कर रहे हैं।