आओ कुछ अच्छा करे लॉकडाउन को सहयोग करे 




कानपुर मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन लखन शुक्ला द्वारा आज सुबह केपीएम अस्पताल में आये मरीजों को सोशल डिस्टेंस के बारे में व कोरोना वायरस और आप आओ प्रधानमंत्री मंत्री के साथ चले अपने आपको सुरक्षित घरो में रखे के बारे में बताया व पोस्टर वितरित किये इस दौरान  लखन शुक्ला ने डोर टू डोर कोरोना वायरस जागरूकता अभियान बिरहाना रोड रोटी गोदाम व पुरानी दालमंडी में चलाया जिसमे क्षेत्रीय लोगो को कोरोना वायरस से बचाव की महत्वपूर्ण जानकारी दी तथा लॉकडाउन को सफल बनाने का समर्थन भी माँगा यह भी बताया प्रशासन द्वारा लॉकडाउन जन हित में किया जा रहा है जितना  हमारा व समाज का समर्थन प्रशासन को मिलेगा उतना कोरोना  वायरस हारेगा। डोर टू डोर अभियान में लोगो को कोरोना से बचाव के पोस्टर दिए गए आर के सफ्फड़ सचिव रेडक्रॉस ने बताया बिना जरूरी काम बाहर न निकले समय समय पर हाथो को साबुन से साफ करे एक स्थान एकत्र न हो ,भीड़ भाड़  वाले क्षेत्र में न जाये अपने आस पास एकांकी जीवन व्यतीत  कर रहे बुजुर्ग लोगो का ध्यान रखे।