युवा कांग्रेस ने संगठन के लिए की बैठक

 

कानपुर, युवा कांग्रेस की सीसामऊ विधानसभा के अंतर्गत जिलाध्यक्ष पुनीत राज शर्मा के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ से उपस्थित हुए उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी मो0शाहिद ने संगठन के लिए बैठक की गई। बैठक रखने का मुख्य कारण युवाओं की बेरोज़गारी और बढ़ती महंगाई , जीएसटी, नौकरी के मुद्दों को गंभीरता से लिया गया। युवाओ को भटकाने का प्रयास को केंद्र और उत्तर प्रदेश की सरकार कर रही हैं। उनके इस प्रयास को विफल करने की नीतियों पर भी चर्चा हुई। मोहम्मद तोहिद ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा सरकारी नौकरियों का ग्राफ गिरता नजर आ रहा है युवा रोजगार के लिए भटक रहा है प्रधानमंत्री कहते हैं पकोड़े बेचो कितने शर्म की बात है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मो0शाहिद, मो0तौहीद, जिलाध्यक्ष पुनीत राज शर्मा, मुकेश वाल्मीकि, सकलैन शेख, शानू बुंदेला, राज सिंह, काशिफ़, अब्दुल सफ्फान, प्रशांत ठाकुर, अनुराग भारती, शहाब,  द्रव अग्निहोत्री, अंकित वर्मा, आदि लोग मौजूद रहे।