व्यापारियों ने डीएम को दिया ज्ञापन


 

कानपुर। प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल के तत्वाधान में प्रदेश अध्यक्ष अनूप शुक्ला की अध्यक्षता में जिला अधिकारी को एक संबोधित ज्ञापन दिया गया जानकारी देते हुए अनूप शुक्ला ने बताया कि प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंड़ल उ प्र द्वारा प्रदेश के सभी जनपदों में संगठन की माँगो का 17 सूत्री

ज्ञापन प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी के द्वारा प्रेषित किया जा रहा है। इसी क्रम में आज कानपुर जिलाधिकारी को ज्ञापन कानपुर इकाई द्वारा प्रेषित किया गया है। एवं व्यापारियों पर हो रही आपराधिक घटनाओं को नियंत्रण कारने का मुद्दा उठाया गया। कार्यक्रम में अनूप शुक्ला प्रदेश अध्यक्ष, कीर्ति अग्निहोत्री पार्षद प्रदेश महासचिव महिला, जे पी यादव ज़िलाध्यक्ष, अमित जायसवाल नगर युवा चेयरमैन, आकाश जायसवाल युवा नगर अध्यक्ष राहुल पाल युवा ज़िलाध्यक्ष,जितेंद्र अग्रवाल प्रदेश सचिव, नवीन अवस्थी युवा प्रदेश सचिव, शरीफ़ अहमद ज़िला महासचिव, मनीष गुप्ता, आदि प्रमुख व्यापारी नेता मौजूद रहे।