उमेश को मिला नवोदय क्रांति नेशनल अवार्ड

- नित नये कीर्तिमान स्थापित कर रहे शिक्षक उमेश कुमार।



गुरसहायगंज (कन्नौज)। समधन देहात के ग्राम लालपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक उमेश कुमार को नवोदय क्रांति नेशनल अवार्ड के लिए चयनित किया गया। नवोदय क्रांति परिवार की ओर से नेशनल एकेडमी ऑफ फाइन आर्ट्स अमृतसर (पंजाब) के सभागार में तीन दिवसीय नेशनल कांफ्रेंस फॉर गवर्नमेंट टीचर ऑफ इंडिया का आयोजन किया गया।


इसमें जनपद कन्नौज के प्राथमिक विद्यालय लालपुर ब्लॉक तालग्राम के शिक्षक उमेश कुमार को नवोदय क्रांति नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस कांफ्रेंस में देश-विदेश के अनेक शिक्षाविदों ने स्कूलों से बेहतर शैक्षिक वातावरण बनाने के लिए अपने सुझाव पेश किए। नवोदय क्रांति परिवार के संस्थापक संदीप ढिल्लो ने बताया कि देश के जाने-माने शिक्षाविद् कार्यक्रम में उपस्थित रहे, जिनके द्वारा शैक्षणिक विकास हेतु विभिन्न व्याख्यान एवं उद्बोधन के साथ-साथ शैक्षिक नवाचार, सरकारी विद्यालयों में शिक्षा के ढांचे को और अधिक बेहतर बनाने के प्रयासों सहित कई विषयों पर चर्चा की गई। बताया कि शिक्षक उमेश कुमार द्वारा सरकारी शिक्षा में सुधार व उसकी बेहतरी हेतु किए गए अतुलनीय कार्यों के चलते उन्हें इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम में नवोदय विद्यालय के उपनिदेशक डॉक्टर सुभाष रावड़ा, हरियाणा के शिक्षा विभाग ट्रेनिंग हेड डॉक्टर अजय बल्हारा आदि मौजूद रहे। शिक्षक के सम्मानित होने पर जनपद के शिक्षकों में हर्ष की लहर है। जबकि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी केके ओझा ने भी शिक्षक उमेश कुमार को बधाई दी है।