सफाई अभियान में शामिल होकर जिलाधिकारी ने गंगा को स्वच्छ निर्मल बनाने के लिए किया जागरूक 

दिलाई शपथ, पालीथिन का प्रयोग न करने की अपील, कपड़े के थैले किये वितरित 

 

कानपुर। जिलाधिकारी ने सफाई अभियान में प्रतिभाग करते हुए परमट स्थित आनंदेश्वर मंदिर में गंगा विचार मंत्र के साथ ही गंगा टास्क फोर्स की ओऱ से अभियान चलाकर सफाई की गई। जिलाधिकारी ने मौके पर सफाई का जायजा लिया।    

जिलाधिकारी डॉ.ब्रह्मदेव राम तिवारी ने शनिवार को निरीक्षण करते हुए कहा कि मंदिर से निकलने वाले पानी जिसके लिए पाइप लाइन डाल कर व्यवस्था की जायें ताकि घाटों में सफाई बनी रहे। उन्होंने चढ़ने वाले फूल को व्यवस्थित करते हुए उससे खाद बनाने में प्रयोग किये जाने की भी बात कही। जिलाधिकारी ने लोगो को सफाई के लिए जागरुक करने के लिए जगह बोर्ड लगाये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित पालीथिन का प्रयोग न करे इसके लिए सभी को जागरूक किये जाने के लिए लोगो को टोकने की जरूरत है साथ ही लोगो को कपड़े के थैले भी वितरित किये। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पॉलिथीन अभिश्राप है जो सालो तक हमारे पर्यावरण को नुकसान पहुचाती है,इसलिए सभी को पालीथिन का प्रयोग नही करना चाहिए। इसके लिए बच्चों के माध्यम से अभिभावको को जागरूक किया जाये उन्होंने कहा कि सभी को चाहिए कि मां गंगा को स्वच्छ निर्मल बनाने की जिम्मेदारी हम सभी लोगो की है, इसलिए फूल और अन्य चीजे गंगा में प्रवाहित नही करें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी को शपथ भी दिलाई।