समाज के साथ अन्याय व उत्पीड़न को लेकर यादव महासभा करेगी संघर्ष-जगदेव 

- महेन्द्र सिंह यादव महासभा के पुनः बने जिलाध्यक्ष 
- प्रदेश अध्यक्ष का समाज के लोगों ने किया जोरदार स्वागत 



पत्रकारों से बातचीत करते प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री जगदेव सिंह यादव।  


फतेहपुर। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री जगदेव सिंह यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में यादव समाज के साथ अन्याय व उत्पीड़न लगातार जारी है। आये दिन समाज के लोगों की हत्याएं हो रही हैं। जिम्मेदार पदों से हटाकर समाज को नीचा दिखाने का काम किया जा रहा है। उन्होने कहा कि समाज के साथ अन्याय व उत्पीड़न को लेकर यादव महासभा सड़कों पर उतरकर संघर्ष करेगी। उन्होने महेन्द्र सिंह यादव को संगठन का पुनः जिलाध्यक्ष घोषित किया। प्रदेश अध्यक्ष का समाज के लोगों ने माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। 
शहर के वर्मा चैराहा स्थित एक होटल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री जगदेव सिंह यादव ने कहा कि किसी भी वर्ग के साथ होने वाले अन्याय व उत्पीड़न के विरूद्ध संघर्ष करने वाला यादव समाज प्रदेश में स्वयं अन्याय, भेदभाव व उत्पीड़न का शिकार है। आगरा कोर्ट परिसर में बार काउंसिल अध्यक्ष दरवेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। झांसी में युवा व्यवसायी पुष्पेन्द्र यादव से पैसे वसूली को लेकर खनन माफिया बताकर पुलिस द्वारा हत्या कर दी गयी। ऐसे कई मामले प्रदेश में हुए हैं। उन्होने कहा कि यादव समाज सहित पिछड़े, दलित व आदिवासी वर्ग की तरक्की के अवसरों को बीजेपी सरकार योजनाबद्ध तरीके से समाप्त कर रही है। लोक सेवा आयोग में ओबीसी, एससी व एसटी को संविधान प्रदत्त आरक्षण सरकार द्वारा नहीं दिया जा रहा है। ओबीसी, एससी व एसटी को अनारक्षित पदों में शामिल न करके उनके साथ अन्याय व षड़यंत्र किया जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लोक सेवा आयोग में उचित आरक्षण न दिये जाने व राम मंदिर निर्माण हेतु गठित ट्रस्ट में यादव समाज व अन्य पिछड़े वर्ग का प्रतिनिधित्व न होने को लेकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल व मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर शीघ्र कार्रवाई का अनुरोध करेगी। शीघ्र सुनवाई न होने पर यादव महासभा आन्दोलन के लिए बाध्य होगी। अंत में उन्होने महासभा के जिलाध्यक्ष पद पर महेन्द्र यादव की पुनः ताजपोशी कर दी। जिससे यादव समाज में खुशी की लहर दौड़ गयी। उधर प्रयागराज मण्डल अध्यक्ष राजेश चैधरी, मुलायम सिंह यादव एडवोकेट व मंजुल यादव के नेतृत्व में समाज के लोगों ने प्रदेश अध्यक्ष का माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर प्रदेश सचिव जगनायक सिंह यादव, उपेन्द्र यादव, छात्र सभा जिलाध्यक्ष नीरज यादव, जिला प्रवक्ता परिक्षित यादव, केतकी यादव, भूप सिंह यादव आदि मौजूद रहे।