सभी परीक्षार्थियों एवं कक्ष निरीक्षकों को अपने प्रवेश पत्र के साथ आधार कार्ड लाना अनिवार्य: अरविन्द कुमार द्विवेदी

कानपुर देहात 17 फरवरी 2020,  जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन पर जिला विद्यालय निरीक्षक अरविन्द कुमार द्विवेदी ने पत्रकारों के साथ वार्ता कर यूपी बार्ड परीक्षा प्रयागराज द्वारा जारी दिशा निर्देश के क्रम में आगामी 18 फरवरी से प्रारंभ होने वाली हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा को नकल विहीन व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के संबंधी परीक्षा के बावत पत्रकारों के साथ प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि परीक्षा हेतु कुल 73 परीक्षा केन्द बनाये गये है, परीक्षा केन्द्र हेतु 6 जोनल मजिस्टेªट, 12 सेक्टर मजिस्टेªट, 36 स्टैटिक मजिस्ट्रटों की तैनाती की गयी है। वहीं 8 परीक्षा केन्द्रों को संवेदनशील तथा 8 परीक्षा केन्द्रों को अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्र के रूप में चिन्हांकित कर विशेष निगरानी की व्यवस्था की गई तथा ऐसे सभी परीक्षा केन्द्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती की जाएगी। इाईस्कूल में कुल 27787 छात्र-छात्रायें व इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 26322 छात्र-छात्रायें तथा कुल 54109 छात्र-छात्रायें परीक्षा में भाग लेगे। वही पत्रकारों को भी परीक्षा केन्द्र से 100 मीटर दूरी से कवरेज करने सम्बन्धी शासन द्वारा जारी दिशा निर्देश के क्रम में अवगत कराया गया और जिला विद्यालय निरीक्षक ने पत्रकार बन्धुओं से सहयोग की भी अपेक्षा की है। उन्होने बताया कि परीक्षा केंद्रों के प्रवेश द्वार सहित सभी कक्षाओं में सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील स्थिति में रहेगे। विद्यालयों के चारों ओर चारदीवारी एवं मुख्य प्रवेश द्वार पर गेट की व्यवस्था अनिवार्य रूप से रहेगी।  वहीं परीक्षा तिथि से परीक्षा समापन तक धारा 144 लागू रहेगी। उन्होंने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में कन्ट्रोल रूम सक्रिय रहेगा। प्रेस वार्ता में मुख्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी । इस मौके पर पत्रकार बन्धु मौजूद रहे।