राज्यसभा सदस्य सुखराम सिंह ने शेड का किया लोकार्पण

-निर्माण के लिये अपनी निधि से बार को दिये थे तीस लाख रूपये



-------------  निर्मित शेड का लोकापर्ण करते राज्यसभा सांसद चैधरी सुखराम सिंह यादव ------------- 


फतेहपुर। राज्यसभा सदस्य चैधरी सुखराम सिंह यादव ने जिला अधिवक्ता संघ को दिये गये तीस लाख रूपये से निर्मित वकीलो के बैठने के लिये शेड का शुक्रवार को उद्घाटन किया। उन्होने अपने उदबोधन में कहा कि उनके स्व0 पिता चैधरी हरमोहन सिंह यादव भी अधिवक्ता हितैषी थे। इस लिये अपने पिता की स्मृति में शेडो को अपने निधि से निर्माण करवाया है ताकि अधिवक्ताओं को बैठने में दिक्कतो का सामना न करना पडे।


            उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत करने आये राज्यसभा सदस्य चैधरी सुखराम सिंह यादव का एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील मिश्रा, महामंत्री विजय कुमार सिंह, बलिराज उमराव, राजकुमार मौर्य, पूर्व मत्री अचल सिंह, पे्रम शंकर त्रिवेदी, बाबू सिंह यादव, संजय अवस्थी, जियाउल हसन, अमित तिवारी, अनुराग नारायण मिश्रा, रामकिशोर यादव, सुघर सिंह यादव आदि अधिवक्ताओ ने फूल मालाओ से स्वागत किया। स्वागत से अभिभूत सांसद ने आगे भी अधिवक्ता हित में आवश्यकताओ की पूर्ति किये जाने का भरोसा दिलाया। उन्होने कहा कि वह खुद ही अधिवक्ता है। इसलिये वह अधिवक्ताओ के सम्मान पर आच नही आने देगे।


            समारोह को सम्बोधित करते हुये वरिष्ठ अधिवक्ता बलिराज उमराव ने बताया कि सांसद निधि से अधिवक्ता संघ को पचास लाख रूपये आवटित किये गये थे। जिसमें तीस लाख रूपये से बनकर शेड तैयार हो गये है। उन्होने शेष बीस लाख रूपये के अलावा निधि से और भी धनराशि दिये जाने की सांसद से माग की। ताकि अधिवक्ता हित में और भी सुविधाजनक कार्य कराये जा सके। कार्यक्रम को पूर्व मंत्री अचल सिंह, पीएस त्रिवेदी ने भी सम्बोधित किया। अन्त में अध्यक्षता कर रहे एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील मिश्रा ने कार्यक्रम के समापन का ऐलान किया। संचालन की जिम्मेदारी एसोसिएशन के महामंत्री विजय कुमार सिंह ने बखूबी निभायी।