पास्टर्स एसोसिएशन ने विरोध जताकर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

कानपुर, पास्टर्स एसोसिएशन महासचिव पादरी जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में धर्मांतरण का आरोप लगाकर चर्च में घुसकर मारपीट महिलाओं व बच्चों के अभद्रता के विरोध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। पादरी जितेंद्र सिंह ने बताया कि लाल बंग्ला चकेरी क्षेत्र के बजरंग दल के नेता अमरनाथ और उनके साथियों के द्वारा ईसाई समाज के ऊपर जबरन अत्याचार करके शहर का माहौल को खराब करने का प्रयास कर रहे हैं हाल में 9 फरवरी को चकेरी थाना क्षेत्र के पादरी संजय राज के घर में प्रार्थना करते समय मारपीट बाद 23 फरवरी को खेतों में पादरी आनंद रूबीन टीचर्स की घटनाओं से शहर के मसीह समाज में काफी रोष है 26 फरवरी से आज की 40 दिन की प्रार्थनाएं की जाएगी जो चर्च के विश्वा सीजन अपने-अपने घरों में प्रार्थना सभा करते हैं मसीह समाज शांतिपूर्ण इन प्रार्थना सभाओं कर सके कानपुर के सभी थाना क्षेत्रों में अपने स्तर से ऐसी व्यवस्थाएं करें कि के मारपीट करने वाले लोग प्रार्थना में व्यवधान डालने वाले लोग चिन्हित किए जा सके अंकुश लगाकर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जा सके। ज्ञापन के दौरान पादरी अजीत अनशन पादरी जानसन डीएस पादरी अनिल पादरी एबी सिंह पादरी संजय राज पारसनाथ हन्याय पानी भीम सिंह साजू इलियास बृजेश कुमार सरवन आदि लोग मौजूद रहे।