नारेबाजी कर काग्रेसियों ने सांसद आवास घेरकर सौपा ज्ञापन


     नारेबाजी कर सांसद प्रतिनिधि को ज्ञापन सौपते कांग्रेसी ।


फतेहपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आहवन पर किसानो की समस्याओ को लेकर चलाये जा रहे आन्दोलन के क्रम मे शुक्रवार को जिले के काग्रेसियो ने सांसद साध्वी निरंजन ज्योति  के आवास/ कार्यालय पर नारेबाजी करते हुये समस्याओ के निराकरण सम्बन्धी ज्ञापन उनके प्रतिनिधि योग्रन्द्र को सौपा। इससे पूर्व काग्रेसियों ने बडी संख्या में एकत्रित हो कर केन्द्र व प्रदेश सरकार के विरोध में जमकर नारे लगाये और दोनो ही सरकारो को किसान विरोधी ठहराया।


निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिलाध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय, पूर्व सांसद राकेश सचान, एआईसीसी सदस्य अभिमन्यु सिंह, शहर अध्यक्ष मोहसिन खांन के नेतृृत्व में बडी संख्या में कांगे्रसी सांसद साध्वी निरंजन ज्योति के आवास पर पहुचे। जहा पर किसान विरोधी सरकारो के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सांसद प्रतिनिधि को सौपे गये आठ सूत्रीय ज्ञापन में अवारा पशुओे से परेशान किसानो को रखवाली भत्ता एवं ग्राम पंचायत स्तर पर गौशाला का निर्माण कराने, खाद, बीज, डीजल, बिजली, कीटनाशक दवाओ का 50 फीसदी अनुदान देने, गेहू, धान, गन्ना व अन्य फसलो का 15 दिन में भुगतान कराने, किसानो का पूर्ण कर्जा माफ करने, फल सब्जी के लिये शीतगृहो  का निर्माण कराने, किसानो के हित के लिये किसान आयोग का गठन करने, फसलो का बोनस, फसल बीमा का बजट बढाये जाने की मांगे सामिल है। इस मौके पर संयोजक दिलीप बाजपेई, शमीम आलम, सुधाकर अवस्थी, श्रवण गौड, वीरेन्द्र गुप्ता, वीरेन्द्र सिंह चैहान, सन्तोष कुमारी शुक्ला, हेमलता पटेल, पंकज गौतम, मुन्ना केारी, नितिन सिंह, बबलू कालिया, आशीष गौड सहित बडी संख्या में कांग्रेस जन रहे।